इंदौर नगर अध्यक्ष ने पुलिस अधिकारी को कहे अपशब्द: कांग्रेस बोली-ये भाजपा अध्यक्ष है या कोई सड़क-छाप नेता? – Indore News

बीजेपी नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा का एक वीडियो वायरल हो रहा है।

इंदौर बीजेपी नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा का एक कथित वीडियो सामने आया है। जिसमें वे एक पुलिस अधिकारी के साथ अभद्र भाषा में बात करते हुए नजर आ रहे हैं।

.

यह वीडियो 4 दिन पुराना इंदौर एयरपोर्ट का बताया जा रहा है। बीजेपी सूत्रों कहना है कि तब सीएम इंदौर एयरपोर्ट से उज्जैन के लिए रवाना हुए थे। उसके बाद का यह घटनाक्रम हुआ था।

वीडियो में वे पुलिस अधिकारी पर किसी बात को लेकर आक्रोशित दिखाई दे रहे हैं। जैसे ही वे कहते हैं पुलिस अधिकारी और कर्मी उन्हें वहां से ले जाने लगते हैं।

इधर, एमपी कांग्रेस ने इस वीडियो को एक्स पर शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि पहले देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में नगर निगम के महापौर, महापौर के निजी जीवन और पत्नी पर अशोभनीय टिप्पणी। अब सार्वजनिक स्थान पर पुलिस से बदसलूकी, फिर धमकी, फिर आंखें दिखाकर गाली-गलौज, ये भाजपा अध्यक्ष है या कोई सड़क-छाप नेता?

कांग्रेस प्रवक्ता बोले-बीजेपी का चाल-चरित्र और चेहरा सबके सामने कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अमित चौरसिया ने सुमित मिश्रा के वायरल वीडियो को लेकर कहा कि यहीं बीजेपी का चाल चरित्र है। पहले महापौर पुष्यमित्र भार्गव और उनकी पत्नी पर अभद्र टिप्पणी, और अब पुलिसकर्मियों से बदसलूकी, धमकी और गाली-गलौज… यही है भाजपा का असली अनुशासन?

उन्होंने कहा कि भाजपा कहती है कि वह अनुशासित कार्यकर्ताओं की पार्टी है, तो नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल को जवाब देना चाहिए क्या यही है उनका अनुशासन?

सड़क-छाप गुंडई, महिलाओं पर टिप्पणी और पुलिस से दुर्व्यवहार। अचरज इस बात का है जिस शहर में पुलिस कमिश्नरी लागू है वहां की पुलिस अपने अपमान पर भी मौन धारण किए हुए? भाजपा का चाल, चरित्र और चेहरा तीनों जनता के सामने नग्न हो चुके हैं।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव को लेकर दे चुके है बेतूका बयान इससे पहले इंदौर के बीजेपी नगर अध्यक्ष ने सार्वजनिक मंच से महापौर पुष्यमित्र भार्गव को लेकर बेतुका बयान दिया था। सुमित मिश्रा ने कहा था कि उनकी पत्नी दिन में कई बार वीडियो कॉल करके पूछती हैं, कहां हो, किसके साथ हो। उनको खुटका रहता है। दिन में 4 से 6 बार भाभी उन्हें वीडियो कॉल करती हैं।

कहां हो, किसके साथ हो, किस कार्यक्रम में हो? अपने को तो महापौर जी पर पूरा भरोसा है। क्या है की महापौर जी इतने लोकप्रिय हैं कि भाभी को कभी-कभी खुटका हो जाता है कि कहीं महापौर इधर-उधर भटक न जाएं। क्योंकि स्मार्ट आदमी हैं, कोई पकड़-पकड़ा कर ले न जाए।

.

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *