Indian Railway: यात्रियों की बल्ले-बल्ले, रीवा-पुणे एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, जानें ट्रेन का रूट और टाइम टेबल

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव यात्रियों की सुविधा के लिए 3 अगस्त 2025 को रीवा-पुणे एक्सप्रेस (Rewa-Pune Express Train) को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। आपको बता दें कि पुणे एक ऐतिहासिक और शैक्षिक केंद्र है। यह महाराष्ट्र के कई तीर्थस्थलों जैसे आलंदी, पंढरपुर, अकालकोट आदि को जोड़ता है।

By Akash Sharma

Publish Date: Sat, 02 Aug 2025 10:03:09 AM (IST)

Updated Date: Sat, 02 Aug 2025 10:16:46 AM (IST)

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव 3 अगस्त को नई रीवा-पुणे एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे।

HighLights

  1. रीवा-पुणे के बीच चलेगी नई एक्सप्रेस।
  2. केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव 3 को दिखाएंगे हरी झंडी।
  3. जानें ट्रेन का रूट और समय सारिणी।

नईदुनिया प्रतिनिधि, रीवा: रेल यात्रियों के लिए एक खुशी की खबर आ रही है। भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने रीवा-पुणे-रीवा एक्सप्रेस शुरू (Rewa-Pune Express) कर रहा है जो पुणे और रीवा के बीच सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करने वाली पहली ट्रेन होगी। वर्तमान में दोनों स्टेशनों के बीच अप्रत्यक्ष कनेक्टिविटी उपलब्ध है, लेकिन अब यह ट्रेन इन दोनों स्थानों के बीच यात्रा को और अधिक सुविधाजनक बनाएगी। सीआर के अनुसार, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) यात्रियों के लाभ के लिए 3 अगस्त 2025 को नई रीवा-पुणे एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे

इन स्टेशनों पर होगा स्टॉप (Train Route)

रीवा एक ऐतिहासिक और शैक्षिक केंद्र के अलावा एक पर्यटन केंद्र भी है, जहां केवटी और बहुती झरने, व्हाइट टाइगर सफारी आदि आकर्षण हैं। सीआर के एक अधिकारी ने बताया कि यह ट्रेन महाराष्ट्र के पुणे, दौंड, अहमदनगर, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, वर्धा, नागपुर और गोंदिया शहरों और मध्य प्रदेश के बालाघाट, नैनपुर, जबलपुर, कटनी, सतना और रीवा को जोड़ने वाले महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण स्टेशनों के बीच तेज, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा प्रदान करेगी।

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *