Stock market Today: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए 50 प्रतिशत टैरिफ से भारतीय बाजार में निराशा का माहौल देखा जा सकता है. लगातार दूसरे दिन और सप्ताह के पांचवें व अंतिम कारोबारी दिन बाजार गिरावट के साथ खुला। बाजार खुलते ही सेंसेक्स 300 अंक लुढ़क गया, जबकि निफ्टी 24,550 के स्तर पर आ गया. भारती एयरटेल के शेयरों में 3 प्रतिशत की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है.
ब्रोकिंग फर्म जियोजीत इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजिस्ट वी.के. विजय कुमार का कहना है कि बाजार में घबराहट की संभावना न के बराबर है. हालांकि, भविष्य में बाजार में कमजोरी जरूर जारी रह सकती है. उन्होंने कहा कि वैश्विक अनिश्चितता इस समय काफी अधिक है, लिहाजा निवेशकों को सावधानी बरतनी चाहिए. उनका मानना है कि कैपिटल गुड्स, ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, होटल, सीमेंट, फाइनेंशियल और बैंकिंग सेक्टर में मजबूती बनी रहेगी.
एक दिन पहले बढ़त के साथ बंद बाजार
एक दिन पहले, गुरुवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत से होने वाले निर्यात पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने के ऐलान के बावजूद भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ. बीएसई सेंसेक्स, जो 30 शेयरों पर आधारित है, दिन के निचले स्तर से लगभग 926 अंक उछलकर अंत में 79.27 अंक यानी 0.10 प्रतिशत की बढ़त के साथ 80,623.26 अंक पर बंद हुआ.
वहीं, एनएसई निफ्टी, जो 50 प्रमुख शेयरों पर आधारित है, 21.95 अंक यानी 0.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,596.15 अंक पर बंद हुआ. गौरतलब है कि अमेरिका ने भारत से आयात होने वाले उत्पादों पर 25 प्रतिशत टैरिफ के अलावा, रूस से कच्चे तेल के आयात को लेकर भी 25 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगाने की घोषणा की है. यानी कुल मिलाकर भारत पर 50 प्रतिशत शुल्क का बोझ डाला गया है.
वैश्विक बाजार का हाल:
एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख देखने को मिला. जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 1.18 प्रतिशत ऊपर चढ़ा, जबकि ब्रॉडर टॉपिक्स इंडेक्स 1.42 प्रतिशत उछलकर रिकॉर्ड स्तर 30,371.78 पर पहुंच गया. इसके साथ ही, ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 इंडेक्स 0.29 प्रतिशत चढ़ा, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.13 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग 0.59 प्रतिशत गिर गया.
वहीं, अमेरिकी बाजार में वॉल स्ट्रीट पर गुरुवार को कारोबार का मिला-जुला रुख रहा. डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.50 प्रतिशत नीचे बंद हुआ, जबकि ब्रॉडर S&P 500 इंडेक्स करीब 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें: अमेरिका से 50 प्रतिशत टैरिफ के बाद भारतीय तेल कंपनियों ने रूस से खरीदारी पर लगाया ब्रेक
.