एक टेस्ट मैच खेलकर इतना कमा लेते हैं भारतीय क्रिकेटर, सैलरी की रकम उड़ा देगी होश

भारतीय क्रिकेट टीम आमतौर पर साल में 10 से ज्यादा टेस्ट मैच खेल लेती है. पिछले साल की बात करें तो टीम इंडिया ने कुल 15 टेस्ट मैच खेले थे, वहीं साल 2025 में अब तक भारत ने 6 टेस्ट मैच खेले हैं. इसी साल अप्रैल में BCCI ने नई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी की थी, जिसमें क्रिकेटरों को 4 वर्गों में बांटा गया था. भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलने वाले प्रत्येक खिलाड़ी साल में कम से कम 1 करोड़ रुपये कमा लेता है, लेकिन यह सवाल अक्सर लोगों के मन में आता होगा कि एक टेस्ट मैच खेलने पर भारतीय खिलाड़ी कितनी कमाई कर लेते हैं?

एक टेस्ट मैच से कितनी कमाई?

साल 2024 में BCCI ने ‘टेस्ट क्रिकेट इन्सेंटिव स्कीम’ लॉन्च की थी, जिसके जरिए भारत में टेस्ट क्रिकेट को बढ़ावा देने का प्रयास किया गया था. इस स्कीम के तहत टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ी एक साल में मोटी कमाई कर सकते हैं. एक टेस्ट मैच खेलने के लिए भारतीय खिलाड़ियों को 15 लाख रुपये की मैच फीस मिलती है, लेकिन ‘टेस्ट क्रिकेट इन्सेंटिव स्कीम’ के तहत वो मैच फीस के अलावा ज्यादा पैसा कमा सकते हैं.

क्या है टेस्ट क्रिकेट इन्सेंटिव स्कीम?

बीसीसीआई द्वारा साल 2024 में लागू की गई ‘टेस्ट क्रिकेट इन्सेंटिव स्कीम’ के तहत जो खिलाड़ी एक सीजन में खेले गए 75 प्रतिशत या उससे ज्यादा मैचों की प्लेइंग इलेवन में खेलता है, उसे मैच फीस के अलावा प्रति मैच 45 लाख रुपये अलग से दिए जाते हैं. वहीं 75 प्रतिशत मैचों में स्क्वाड में रहकर प्लेइंग इलेवन में न चुने जाने वाले प्लेयर को मैच फीस से अलग प्रति मैच 22.5 लाख रुपये दिए जाते हैं.

सीजन में भारत के लिए 50-75 प्रतिशत टेस्ट मैचों की प्लेइंग 11 में खेलने वाले खिलाड़ियों को 15 लाख मैच फीस के साथ प्रति मैच 30 लाख रुपये अलग से दिए जाते हैं. वहीं जो खिलाड़ी इतने ही प्रतिशत मैचों में स्क्वाड का हिस्सा तो रहता है, लेकिन प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिलता तो उसे हर एक मैच के लिए अलग से 15 लाख रुपये मिलते हैं.

यह भी पढ़ें:

कैसे बनाई जाती है क्रिकेट बॉल, किस मेटेरियल का होता है इस्तेमाल? ये वीडियो देख सब जान जाएंगे आप

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *