पाकिस्तान के साथ नहीं खेलेगा भारत! भारत सरकार ने लागू की नई नीति; एशिया कप से पहले बड़ा अपडेट

खेल मंत्रालय ने किसी भी खेल में भारत बनाम पाकिस्तान मैचों पर अपना रुख स्पष्ट किया है. नई नीति के तहत भारत किसी भी द्विपक्षीय सीरीज या इवेंट में पाकिस्तान के साथ नहीं खेलेगा, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों और टूर्नामेंट्स में पाकिस्तान के साथ खेलने से टीम इंडिया को नहीं रोका जाएगा. इसका मतलब साफ है कि खेल मंत्रालय एशिया कप में होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच पर भी कोई आपत्ति नहीं दिखाएगा.

पाकिस्तान के साथ नहीं खेलेगा भारत, लेकिन…

खेल मंत्रालय ने 20 अगस्त को जारी स्टेटमेंट में कहा गया कि भारत कोई भी द्विपक्षीय सीरीज खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगा और ना ही भारत सरकार पाकिस्तान टीम को भारत आकर खेलने की अनुमति देगी. किसी भी द्विपक्षीय सीरीज में भारत और पाकिस्तान का मैच नहीं होगा, लेकिन इंटरनेशनल इवेंट्स में किसी भी भारतीय खिलाड़ी या टीम को भाग लेने से नहीं रोका जाएगा, जिसमें चाहे पाकिस्तानी टीम या खिलाड़ी ही भाग क्यों ना ले रहे हों. इसके अलावा भारत द्वारा आयोजित किसी भी इंटरनेशनल टूर्नामेंट या मैच में पाक प्लेयर्स को भाग लेने से नहीं रोका जाएगा.

 

क्या है लक्ष्य?

जारी डॉक्यूमेंट में यह भी बताया गया कि भारत सरकार का लक्ष्य देश को ज्यादा से ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय इवेंट्स की मेजबानी के लिए तैयार करना है. सरकार उस प्रक्रिया को भी आसान करने पर जोर दे रही है, जिससे विदेशी खिलाड़ियों और टीमों की भारत आने में ज्यादा दिक्कतें ना आएं. अंतर्राष्ट्रीय खेल संगठनों के लिए वीजा प्रक्रिया आसान कर दी गई है, जिन्हें 5 साल तक का वीजा मिल सकेगा. ऐसा अंतर्राष्ट्रीय खेल संगठनों के साथ रिश्ते सुधारने के लिए किया गया है.

यह भी पढ़ें:

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा बनेंगे टीम इंडिया के बॉलिंग कोच? जानें वायरल दावे में कितनी सच्चाई

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *