भारत ने 1 साल में साइबर अपराधियों के हाथों गंवाए 22842 करोड़, रिपोर्ट में हुआ चौंकानेवाला खुलास

Cyber Crime Cases: भारत में साइबर क्राइम की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. दिल्ली बेस्ड मीडिया और टेक कंपनी डेटालीड्स की हाल ही में एक रिपोर्ट में चौंकानेवाला खुलासा हुआ है. इसमें बताया गया है कि साल 2024 में साइबर फ्राडॅ्स के चलते भारत को 22,842 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

‘Contours of Cybercrime: Persistent and Emerging Risk of Online Financial Frauds and Deepfakes in India’ की टाइटल के साथ डेटालीड्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि साल 2024 में हुआ यह नुकसान 2023 में हुए 7,465 करोड़ रुपये से लगभग तीन गुना और 2022 में 2,306 करोड़ रुपये से लगभग 10 गुना ज्यादा है. 

इस साल इतने नुकसान का है अनुमान 

गृह मंत्रालय द्वारा स्थापित भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C) का अनुमान है कि इस साल भारतीयों को 1.2 लाख करोड़ रुपये का नुकसान होगा. साइबर अपराध की शिकायतों की संख्या में भी हाल के दिनों में उछाल आया है. अकेले 2024 में ही लगभग बीस लाख शिकायतें दर्ज की गईं, जो पिछले साल लगभग 15.6 लाख थीं और 2019 में दर्ज की गई शिकायतों से यह दस गुना ज्यादा है.

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, साइबर क्राइम को लेकर बढ़ती शिकायतों और हो रहे नुकसान से यह पता चलता है कि भारत के डिजिटल अपराधी अधिक चालाक और स्मार्ट होते जा रहे हैं और लगभग 290 लाख बेरोजगार लोगों के इस देश में उनकी संख्या बढ़ रही है. 

बैंक रिलेटेड फ्रॉड भी हो रहे खूब

इस दौरान बैंक रिलेटेड फ्रॉड के मामलों में भी गजब का उछाल आया है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2025-26 के पहले छह महीनों में ऐसे मामलों की संख्या पिछले साल के मुकाबले लगभग आठ गुना बढ़ी है और इस दौरान हुए नुकसान की राशि भी 2,623 करोड़ रुपये से बढ़कर 21,367 करोड़ रुपये हो गई है. इनमें से 60 परसेंट धोखाधड़ी के मामले प्राइवेट सेक्टर्स के बैंकों से जुड़े हुए हैं, लेकिन सबसे ज्यादा 25,667 करोड़ रुपये का नुकसान सरकारी बैंक के ग्राहकों को हुआ है. 

ये भी पढ़ें: 

भले हो रही देरी लेकिन जरूर मिलेगी नौकरी… TCS ने जॉब ऑफर्स को लेकर श्रम मंत्रालय को दिया आश्वासन

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *