भारत को लगा बहुत बड़ा झटका, केएल राहुल शतक से चूके, बेन स्टोक्स को मिली सफलता

IND vs ENG 4th Test Day 5: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर टेस्ट का आज पांचवां दिन है. भारत की दूसरी पारी में कप्तान शुभमन गिल 78 रन पर और ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल 87 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. इस मैदान पर पिछले 35 सालों में किसी भी भारतीय ने शतक नहीं लगाया है. अगर आज राहुल, गिल या कोई और भारतीय बल्लेबाज इस मैदान पर सेंचुरी लगा देता है तो इतिहास के पन्नों में आज का दिन दर्ज हो जाएगा. चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत अभी 137 रन पीछे है.

क्या रहा मैच का हाल?

मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. भारत ने पहली पारी में 358 रन बनाए थे, लेकिन किसी भी बल्लेबाज ने शतक नहीं ठोका. यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन और ऋषभ पंत ने अर्धशतकीय पारी खेली.

इंग्लैंड की टीम जब बल्लेबाजी करने आई, तब अंग्रेजों की टीम ने 669 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया और भारत के सामने 331 रनों की बढ़त हो गई. इस पारी में जो रूट ने 150 और बेन स्टोक्स ने 141 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं जैक क्रॉली ने 84 और बेन डकेट ने 94 रन बनाए.

मैनचेस्टर टेस्ट के चौथे दिन भारत की दूसरी पारी शुरू हो गई, जिसमें बिना कोई रन बने ही टीम इंडिया के दो विकेट गिर गए. यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन बिना खाता खोले ही आउट हो गए. वहीं गिल और राहुल ने भारत की पारी को संभाला और चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक बल्लेबाजी करते रहे. अब अगर भारत को ये मैच बचाना है, तब टीम इंडिया को इस खेल को ड्रॉ की तरफ ले जाना होगा.

मैनचेस्टर में कभी नहीं जीता भारत

भारत का मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर रिकॉर्ड काफी खराब है. भारत ने इस मैदान पर पहला टेस्ट मैच 1936 में खेला था. भारत तब से अब तक इस मैदान पर एक भी मैच नहीं जीता है. टीम इंडिया ने यहां 9 मैच खेले हैं, जिनमें 4 में हार मिली है और पांच मुकाबले ड्रॉ हुए हैं.

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *