Last Updated:
Independence Day Saree Ideas: इस स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगे के रंगों से सजी साड़ी पहनकर आप न सिर्फ खूबसूरत दिखेंगी, बल्कि देशभक्ति का संदेश भी देंगी. यह एक ऐसा स्टाइल स्टेटमेंट है जिसमें फैशन और भावनाएं दोनों का…और पढ़ें

1. सफेद साड़ी – सादगी में खूबसूरती
सफेद रंग हमेशा से शांति और सादगी का प्रतीक माना गया है. इंडिपेंडेंस डे के मौके पर सफेद साड़ी एक क्लासिक चॉइस है. आप इसे तिरंगे के रंगों वाली एक्सेसरीज जैसे केसरिया बिंदी, हरे कांच के कंगन और तिरंगा ब्रूच के साथ स्टाइल कर सकती हैं. खादी, कॉटन या लीलन फैब्रिक की साड़ियां इस दिन के लिए बेहतरीन रहती हैं क्योंकि ये आरामदायक और मौसम के हिसाब से परफेक्ट होती हैं, अगर बॉर्डर पर केसरिया और हरे रंग का टच हो, तो लुक और भी खास बन जाता है.
2. हैंडलूम या प्रिंटेड साड़ी – परंपरा और देशभक्ति का मेल
अगर आपको अपने लुक में थोड़ा ट्रेडिशनल टच जोड़ना है तो हैंडलूम साड़ी एक शानदार विकल्प है. सफेद बेस पर केसरिया और हरे रंग की बारीक कढ़ाई या प्रिंट इसमें देशभक्ति की झलक देता है. कुछ प्रिंटेड साड़ियां अशोक चक्र या राष्ट्रीय चिन्ह के डिज़ाइन के साथ आती हैं जो खास लुक देती हैं. इसके साथ हल्का मेकअप, सलीके से बना हेयरबन और पल्लू पर छोटा तिरंगा पिन पूरे आउटफिट को परफेक्ट फिनिश देता है.
हर साल कई डिजाइनर 15 अगस्त के मौके पर खास कलेक्शन लॉन्च करते हैं. इनमें खादी या इको-फ्रेंडली फैब्रिक का इस्तेमाल होता है और डिज़ाइन में भारत की विरासत और आजादी की कहानियों से जुड़े मोटिफ्स शामिल होते हैं. हैंड पेंटेड बॉर्डर, भारतीय कला के पैटर्न या ‘यूनिटी इन डाइवर्सिटी’ की कहानी कहती कढ़ाई वाली साड़ियां इस दिन के लिए एकदम फिट हैं. इन्हें आप गर्व के साथ किसी भी ऑफिस इवेंट या पब्लिक फंक्शन में पहन सकती हैं.
4. तिरंगा साड़ी – तीनों रंगों की खूबसूरत झलक
अगर आप थोड़ी रंगीन और यूनिक स्टाइल चाहती हैं, तो तिरंगा साड़ी पहनना सबसे बढ़िया रहेगा. इसमें केसरिया, सफेद और हरे रंग के ब्लॉक, स्ट्रिप्स या पेंटेड पैटर्न होते हैं जो पूरे माहौल में देशभक्ति का रंग घोल देते हैं. सिल्क, कॉटन या शिफॉन फैब्रिक में यह साड़ियां आसानी से मिल जाती हैं और आप मौसम के हिसाब से चुन सकती हैं.
.