इस बार कुछ नया है
भारत 15 अगस्त 2025 को अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है. हर बार की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराएंगे और देश को संबोधित करेंगे. हजारों लोग इस पल को लाइव देखने के लिए लाल किला पहुंचते हैं, अगर आप भी इस ऐतिहासिक माहौल का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो तैयार हो जाइए – क्योंकि इसके लिए टिकट लेना जरूरी है.
इस बार सरकार ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग को और भी आसान बना दिया है. आप 13 अगस्त से रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट [aamantran.mod.gov.in](https://aamantran.mod.gov.in) या [e-invitations.mod.gov.in](https://e-invitations.mod.gov.in) पर जाकर टिकट ले सकते हैं।
बुकिंग की प्रक्रिया:
1. वेबसाइट पर जाएं और “Independence Day 2025 Ticket Booking” पर क्लिक करें
2. एक फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, टिकट की संख्या भरनी होगी
3. पहचान के लिए आधार कार्ड या कोई भी मान्य आईडी अपलोड करनी होगी
4. टिकट की कीमतें हैं: ₹20, ₹100 और ₹500 – सीट के अनुसार
5. पेमेंट पूरा होने के बाद आपको ई-टिकट मिल जाएगा जिसमें QR कोड और आपकी सीट की जानकारी होगी
6. ई-टिकट को मोबाइल में सेव रखें या उसका प्रिंट आउट लें – ये एंट्री के वक्त जरूरी होगा
कैसे पहुंचें लाल किला?
दिल्ली मेट्रो इस मौके पर लोगों के लिए बड़ी राहत लेकर आती है. समारोह वाले दिन मेट्रो सुबह 4 बजे से शुरू हो जाती है ताकि लोग समय से पहुंच सकें.
निकटतम स्टेशन:
-लाल किला मेट्रो स्टेशन
-चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन
कुछ जरूरी बातें जो ध्यान रखें
1. ई-टिकट या ऑफलाइन टिकट के बिना एंट्री नहीं मिलेगी
2. कोई भी फेक वेबसाइट या लिंक से टिकट न खरीदें
3. साथ में फोटो आईडी जरूर रखें
4. बैग और इलेक्ट्रॉनिक सामान सीमित मात्रा में ले जाने की अनुमति होती है, इसलिए हल्का ही आएं
5. सुरक्षा जांच में समय लग सकता है, इसलिए जल्दी पहुंचें
.