सिंगरौली में 500 रुपए किलो तक बिक रही मिठाई: फलों के बढ़े दाम, व्यापारी बोले- 2 करोड़ से अधिक का व्यापार होने की संभावना – Singrauli News

महंगाई के बावजूद दुकानों पर लोगों की भीड़ जमा है।

सिंगरौली जिले में रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर बाजारों में धूम है। बैढ़न का मुख्य बाजार पूरी तरह से गुलजार है। राखी, फल और मिठाई की दुकानों पर लोगों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। बाजार खरीदारों से भरा हुआ है, जिससे जगह-जगह ट्रैफिक जाम की स्थिति बन रही

.

रक्षाबंधन की वजह से बढ़े फलों के दाम

इस साल महंगाई का असर साफ देखा जा सकता है। दुकानदार इसका कारण त्योहारी सीजन बता रहे हैं। मिठाइयों के दाम 500 रुपए प्रति किलो से कम नहीं हैं। फलों की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है। पहले 50 रुपए में बिकने वाला केला अब 80 रुपए दर्जन तक बिक रहा है। सेब के दाम भी 200 रुपए प्रति किलो से अधिक हो गए हैं।

दुकानदार बोले- नासिक, यूपी से होती है सप्लाई, मांग बढ़ने से बढ़े दाम

स्थानीय दुकानदार बृजेश ने बताया कि नासिक, इंदौर और उत्तर प्रदेश से यहां फलों की सप्लाई होती है, जो एक निश्चित सीमा तक ही बैढन तक पहुंच पाती है। त्योहारों के दौरान मांग बढ़ जाती है, लेकिन सप्लाई उसी रेसियो में नहीं बढ़ पाती। इसी कारण फलों के दाम त्योहारी सीजन में बढ़ जाते हैं।

मिठाई विक्रेता बोले- सप्लायर के कीमत बढ़ा देते हैं

दुकानदार बृजेश ने बताया कि केवल फल ही नहीं, सब्जियों के दाम भी बढ़े हुए हैं। मिठाइयों के थोक विक्रेता रोशन लाल ने बताया कि मावे की मुख्य सप्लाई बैढ़न में उत्तर प्रदेश से होती है। त्योहार के सीजन में सप्लायर अपनी कीमतें बढ़ा देते हैं, जिससे मिठाइयों की कीमतें भी बढ़ानी पड़ती हैं।

दुकानदारों का कहना है कि महंगाई के बावजूद, लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं दिख रही है। बाजार में जमकर खरीदारी हो रही है। अनुमान है कि रात 11 बजे तक सिंगरौली में रक्षाबंधन के अवसर पर 2 करोड़ रुपये से अधिक का व्यापार हो सकता है।

दाम बढ़ने के बावजूद चांदी की राखियों की डिमांड

बैढ़न के प्रमुख सर्राफा व्यापारियों में से एक सुभाष सोनी ने बताया कि सोना और चांदी महंगा हुआ है लेकिन ऐसा नहीं है कि सोने और चांदी की राखियो की डिमांड घटी है। बाजार में 200 से लेकर के 2000 तक की चांदी की राखियां बिक रही हैं। जिनमें चैन की डिजाइन वाली राखियां और रेशम के धागों में चांदी के डिजाइन वाली राखियां प्रचलन में है। लोग महंगाई के बावजूद इनकी खरीदारी कर रहे हैं। हां जिनका बजट 2 हजार का है वे 1500 की राखियां खरीद रहे हैं।

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *