Last Updated:
Top 5 Cheap Govt Hospitals in Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में बेहतरीन इलाज की कोई कमी नहीं है. एम्स (AIIMS) की पहचान देश ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में है, जहां हर दिन हजारों मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं. लेकिन दिल्ली में सिर्फ एम्स ही नहीं, बल्कि ऐसे कई सरकारी अस्पताल हैं जो बिना किसी खर्च के इलाज, जांच और दवाइयों की सुविधाएं देते हैं. खास बात यह है कि इनमें कुछ हॉस्पिटल तो ऐसे हैं जहां मरीजों से एक रुपये तक नहीं लिया जाता — न दवा के लिए, न ऑपरेशन के लिए.
इन अस्पतालों में सबसे पहला नाम है दिल्ली का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल कहे जाने वाले सफदरजंग अस्पताल का. देशभर से सबसे ज्यादा मरीज इसी अस्पताल में भेजे जाते हैं. यहां पर गर्भवती महिला से लेकर कैंसर तक की जांच इलाज होता है. खास बात यह है की सारा जांच और इलाज निशुल्क होता है. मरीजों से एक रुपया भी नहीं लिया जाता है. यहां पर हर तरह की बीमारी का इलाज उपलब्ध है.

लोकनायक हॉस्पिटल दिल्ली का एक जाना माना अस्पताल है. यहां पर किसी भी बीमारी की दवा हो जैसे डायबिटीज से लेकर ब्लड प्रेशर तक की महंगी दवाएं जो मार्केट में हजारों रुपए की मिलती हैं वो भी यहां पर निशुल्क मिलती हैं. ओपीडी में मरीजों को देखा भी जाता है और तो और गर्भवती महिलाओं की जांच इलाज से लेकर के अस्पताल में भर्ती करने तक का सब कुछ निशुल्क होता है.

तीसरे नंबर पर नाम आता है राम मनोहर लोहिया अस्पताल का. यह अस्पताल भी सस्ती जांच और इलाज के लिए काफी मशहूर है. दिल्ली एम्स और सफदरजंग के बाद सबसे ज्यादा मरीज इसी अस्पताल में जांच और इलाज के लिए जाते हैं. प्रतिदिन की ओपीडी लगभग 9000 की होती है. यहां पर भी मरीज से कोई रुपया नहीं लिया जाता है. सिर्फ उनको एक पर्ची बनवानी होती है. उसके बाद ओपीडी से लेकर के जांच, इलाज और दवाई तक सब कुछ निशुल्क मिलता है.

लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल दिल्ली के मयूर विहार फेज-1 में स्थित है. यहां एंटी रेबीज इंजेक्शन से लेकर किसी भी तरह की बीमारी का इंजेक्शन मुफ्त में लगाया जाता है. जांच और इलाज की सभी सुविधाएं निशुल्क हैं. मरीजों से कोई शुल्क नहीं लिया जाता. खास बात यह है कि आर्थिक रूप से कमजोर मरीज और उनके परिवार, जो मयूर विहार और आसपास के इलाकों में रहते हैं, इलाज के लिए इसी अस्पताल का रुख करते हैं. यहां रोज़ाना 4000 से ज्यादा मरीज पहुंचते हैं.

लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज महिलाओं के इलाज के लिए एक प्रमुख और भरोसेमंद नाम है. सिजेरियन ऑपरेशन हो या सामान्य डिलीवरी, प्रसव से पहले की जांच हो या किसी भी तरह की दवाएं और इंजेक्शन — यहां सारी सुविधाएं पूरी तरह से निशुल्क उपलब्ध हैं. इसे महिलाओं के लिए सबसे सस्ता और गुणवत्तापूर्ण इलाज देने वाला अस्पताल माना जाता है. महिलाओं से जुड़ी बीमारियों और जरूरतों के मामले में यह दिल्ली के सबसे मशहूर सरकारी अस्पतालों में से एक है.