भारत में क्यों बढ़ रहे हैं कैंसर के मामले?
भारत में कैंसर के मामले तेजी से बढ़ने के पीछे सामाजिक, पर्यावरणीय और लाइफस्टाइल से जुड़ी वजह हैं. खराब लाइफस्टाइल, अनहेल्दी खानपान, फास्ट फूड का बढ़ता सेवन, शारीरिक गतिविधियों की कमी और मोटापा के कारण इस घातक बीमारी के मामले बढ़ रहे हैं. इसके अलावा स्मोकिंग, तंबाकू और शराब का अत्यधिक सेवन भी लंग कैंसर, ओरल कैंसर मुंह, लिवर और पेट के कैंसर की बड़ी वजह हैं. हद से ज्यादा एयर पॉल्यूशन, पानी में मौजूद हानिकारक केमिकल्स और फर्टिलाइजर वाली सब्जियों व फलों का सेवन भी शरीर में टॉक्सिन्स की मात्रा बढ़ाता है, जिससे कैंसर का रिस्क बढ़ता है. इसके अलावा कई जेनेटिक फैक्टर्स भी कैंसर के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं.
कैंसर को डिटेक्ट कैसे किया जा सकता है?
कैंसर से बचाव कैसे किया जा सकता है?
हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो कैंसर से बचने के लिए सबसे पहले लाइफस्टाइल को सुधारना जरूरी है. नियमित रूप से एक्सरसाइज करना, संतुलित और पौष्टिक आहार लेना, धूम्रपान और शराब से पूरी तरह दूरी बनाना भी जरूरी है. हरी सब्जियां, फल, फाइबर युक्त आहार और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर चीजें शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाती हैं और कोशिकाओं को डैमेज से बचाती हैं. समय-समय पर मेडिकल चेकअप कराते रहना और फैमिली हिस्ट्री की जानकारी रखते हुए स्क्रीनिंग करवाना भी जरूरी है. महिलाओं को सर्वाइकल और ब्रेस्ट कैंसर के लिए नियमित जांच और HPV वैक्सीन की सलाह दी जाती है. साथ ही मानसिक तनाव को कम करने के लिए योग और मेडिटेशन जैसे उपाय भी सहायक हो सकते हैं. बचाव ही कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से सुरक्षित रहने का सबसे कारगर तरीका है.
.