शिवपुरी के गांव में 8 महीने से बिजली नहीं: बच्चों की पढ़ाई, पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे लोग; आदिवासियों ने कलेक्टर से की शिकायत – Shivpuri News

शिवपुरी जिले के पोहरी विधानसभा के ग्राम चांड में पिछले 8 महीनों से बिजली नहीं है, जिससे सैकड़ों आदिवासी परिवारों की जिंदगी अंधेरे में डूबी हुई है। पीने का पानी, बच्चों की पढ़ाई, बीमारों की देखभाल और महिलाओं की सुरक्षा जैसी मूलभूत सुविधाएं बुरी तरह प्

.

इस समस्या को लेकर बुधवार को ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। विरोध प्रदर्शन में भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता भी शामिल हुए।

कई बार आवेदन देने के बावजूद समाधान नहीं ग्रामीणों ने बताया कि बिजली सप्लाई ठप होने की शिकायत कई बार बिजली विभाग और प्रशासन से की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि यह प्रशासनिक लापरवाही आदिवासी समाज के प्रति भेदभाव को दर्शाती है।

ग्रामीणों का कहना है कि बिजली के बिना बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई ठप है, गर्मी में पानी के लिए तरसना पड़ रहा है, और रात के अंधेरे में जहरीले जीव-जंतुओं का खतरा बढ़ गया है। बुजुर्गों और बीमार लोगों की देखरेख करना बेहद मुश्किल हो गया है।

प्रशासन ने दिया समाधान का भरोसा कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने ग्रामीणों का ज्ञापन लिया और समस्या के शीघ्र समाधान का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग को निर्देशित किया जाएगा और जल्द ही ग्राम चांड में बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *