बातों ही बाताें में ट्रंप ने कर दिया इशारा, भारत पर कितना लगने जा रहा टैरिफ इस पर दिया संकेत

India-US Trade Deal: अमेरिकी टैरिफ की डेडलाइन 1 अगस्त की तारीख नजदीक है. इससे पहले ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बातों-बातों में कह दिया कि भारत पर वह कितना परसेंट टैरिफ लगाने जा रहे हैं. हाल ही में ट्रंप ने कहा था कि भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर बातचीत सही तरीके से आगे बढ़ रही है. इसी के साथ उन्होंने भारत पर 20-25 परसेंट तक टैरिफ लगाने का भी संकेत दे दिया. 

‘भारत अमेरिका से वसूल रहा ज्यादा टैरिफ’ 

बीते मंगलवार को एयर फोर्स वन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रंप ने उस रिपोर्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी, जिसमें कहा गया था कि अमेरिका भारत पर 20 से 25 परसेंट तक टैरिफ लगाने की तैयारी कर रहा है. इसका जवाब देते हुए ट्रंप ने कहा कि भारत दूसरे देशों के मुकाबले अमेरिका से ज्यादा टैरिफ वसूल रहा है. ट्रंप ने कहा कि अब चूंकि वह पद पर बने हुए हैं इसलिए यह सब खत्म हो जाएगा. हालांकि, अब तक ट्रंप ने टैरिफ को लेकर भारत को ऑफिशियली कोई लेटर नहीं भेजा है. 

अमेरिका का अच्छा दोस्त रहा है भारत- ट्रंप 

ट्रंप ने आगे कहा, ”भारत अमेरिका का एक अच्छा दोस्त रहा है, लेकिन पिछले कुछ सालों में भरत ने किसी भी दूसरे देश के मुकाबले ज्यादा टैरिफ लगाए हैं. लेकिन मेरे पद पर बने रहते हुए आप ऐसा नहीं कर सकते हैं. मुझे लगता है कि ट्रेड डील पर अच्छी बातचीत चल रही है. उम्मीद है कि सभी के लिए, खासकर अमेरिका के लिए, यह बहुत अच्छा होने वाला है.” इससे पहले 22 अप्रैल को ट्रंप ने भारत से अमेरिका आने वाले उत्पादों पर  26 परसेंट का टैरिफ लगाया था, जिस पर फिर कुछ समय के लिए रोक लगा दी गई थी. 

ट्रेड डील पर क्या है भारत का रूख?

इस बीच, केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को कहा कि भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर बातचीत काफी अच्छी चल रही है. उन्होंने कहा, “भारत आज मजबूती और आत्मविश्वास की स्थिति में बातचीत कर रहा है. यही आत्मविश्वास हमें लगातार अच्छे मुक्त व्यापार समझौते के लिए प्रोत्साहित करता है… अमेरिका के साथ हमारी बातचीत बहुत अच्छी तरह आगे बढ़ रही है.” पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री मोदी की ब्रिटेन यात्रा के दौरान विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने भी कहा था कि भारत संभावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) पर अमेरिका के साथ सक्रिय रूप से चर्चा कर रहा है . 

 

 

 

 

 

 

ये भी पढ़ें:

होते-होते कहां रुक रही भारत-यूएस ट्रेड डील? किन बातों पर नहीं बन रही सहमति? जानें पूरी डिटेल

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *