संसद सत्र में बेटे के साथ पहुंचीं सांसद, गोद में लेकर देने लगीं भाषण, पूरा सदन देखता रह गया

Agency:एजेंसियां

Last Updated:

ऑस्ट्रेलिया की संसद में क्वींसलैंड की लेबर पार्टी से नवनिर्वाचित सीनेटर कोरिन मुलहोलैंड ने अपना पहला भाषण दिया. इस दौरान उनकी गोद में उनका बेटा ऑगी था.

हाइलाइट्स

  • कोरिन मुलहोलैंड ने बेटे ऑगी के साथ संसद में भाषण दिया
  • ऑस्ट्रेलियाई सांसद ने कामकाजी माता-पिता की चुनौतियों पर बात की
  • कोरिन ने संसद में मातृत्व एनर्जी लाने की बात कही
कैनबरा: ऑस्ट्रेलिया की संसद में एक बेहद खूबसूरत लम्हा देखने को मिला है. क्वींसलैंड की लेबर पार्टी से नवनिर्वाचित सीनेटर कोरिन मुलहोलैंड (Corinne Mulholland) ने अपने पहले संसद भाषण में अपने नन्हे बेटे ‘ऑगी’ को गोद में उठाकर संसद को संबोधित किया. यह मौक सिर्फ भावनात्मक नहीं था, बल्कि एक सशक्त संदेश भी था कि सांसद सिर्फ जनप्रतिनिधि ही नहीं, बल्कि माता-पिता भी होते हैं.

कौन हैं कोरिन मुलहोलैंड?

मई 2025 के संघीय चुनाव में कोरिन मुलहोलैंड ने जीत दर्ज की है. लेबर पार्टी की सेनेटर कोरिन मुलहोलैंड ने जब पहली बार सीनेट में अपना भाषण दिया, तो उनके हाथों में तीन महीने का बेटा ऑगी था. उन्होंने मुस्कराते हुए कहा, ‘मैं दुआ कर रही हूं कि मैं और ऑगी बिना किसी मुश्किल के ये भाषण पूरा कर पाएं.’ इस भाषण में कोरिन ने अपने व्यक्तिगत अनुभव के जरिए उन सभी कामकाजी पेरेंट्स की भावनाओं को आवाज दिया जो रोज अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों और प्रोफेशन लाइफ के बीच संतुलन बनाने की जद्दोजहद में लगे रहते हैं.

View this post on Instagram

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *