मॉनसून में तेजी से झड़ रहे हैं बाल, इन 4 ऑयल से सिर की करें मालिश, बाल रहेंगे काले, घने और मजबूत, आएगी नई जान

बारिश के मौसम में अधिकतर लोग हेयर फॉल की समस्या से परेशान रहते हैं. कंघी करो या बालों को शैम्पू लगाकर साफ करो, एक बार में हाथों में 100 से भी अधिक बाल टूट कर निकल आते हैं. बालों को तेजी से गिरता देख, लोगों का कलेजा दुखने लगता है. खासकर, महिलाएं तो हेयर फॉल रोकने के लिए ना जाने क्या-क्या उपाय करने शुरू कर देती हैं. दरअसल, बारिश में ह्यूमिडिटी काफी अधिक बढ़ जाती है. इससे स्कैल्प चिपचिपा रहने, गंदगी लगे होने से भी बाल के जड़ कमजोर हो जाते हैं और गिरने लगते हैं. आप बालों के लिए सही तेल का चुनाव करके काफी हद तक हेयर फॉल को रोक सकते हैं.

बारिश में क्यों जरूरी है सिर की मालिश करना?
तेल लगाकर सिर की मालिश करने से स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है. इससे हेयर फॉलिकल्स में आवश्यक न्यूट्रिएंटस पहुंचते हैं, जिससे हेयर ग्रोथ सही से होता है. मानसून में नमी के कारण बाल ड्राई हो जाते हैं. तेल मालिश करने से नमी सील होती है. ड्राइनेस और फ्रिजिनेस की समस्या दूर होती है. डैंड्रफ है तो मानसून में ऑयल लगाकर मालिश करने से रूसी कम हो सकती है. इससे स्कैल्प को नमी प्राप्त होती है और फ्लेकीनेस कम होती है. रेगुलर बालों में तेल लगाने से जड़ों और शाफ्ट को मजबूती मिलती है, जिससे बालों के टूटने और झड़ने की समस्या कम हो जाती है.

मानसून में बालों के लिए 4 बेस्ट ऑयल

नारियल तेल- आप नारियल तेल कभी भी किसी भी मौसम में लगा सकते हैं. यह बेस्ट ऑयल है. ये आपके बालों के शाफ्ट में अंदर तक जाकर फायदे पहुंचाता है. यह एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है, जो सिर की त्वचा के संक्रमण को दूर रखने में बहुत सहायक है. ये समस्या ह्यूमिड मौसम में अधिक बढ़ जाती है. नारियल तेल को हर तरह के बालों में लगाया जा सकता है. खासकर, ड्राई औऱ फ्रिजी बाल में.

नीम का तेल- इस तेल में भी कई तरह की मेडिसिनल प्रॉपर्टीज होती हैं. ये एंटीफंगल, एंटीबैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है, जो बालों में रूसी नहीं होने देता. स्कैल्प पर होने वाली खुजली, इंफेक्शन दूर करता है नीम ऑयल. ये तेल स्कैल्प हेल्थ को बूस्ट करता है. ग्रीज, फ्लेकी, डैंड्रफ से भरे स्कैल्प पर लगाने के लिए बेस्ट है ये तेल.

बादाम का तेल- बारिश के मौसम में आप बालों को हेल्दी और टूटने से बचाने के लिए बादाम का तेल भी लगा सकते हैं. इसमें विटामिन ई, मैग्नीशियम, ओमेगा-3 फैटी एसिड होते हैं. ये तेल बहुत ही अधिक मॉइश्चराइजिंग होता है. ये हेयर क्यूटिकल्स को स्मूद बनाता है. बालों में चमक लाता है. रूखे, बेजान और फ्रिज़ी बालों के लिए बादाम का तेल बेस्ट है. हर तरह के बालों के लिए बेस्ट है.

भृंगराज तेल: भृंगराज एक आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी है. यह बालों के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. भृंगराज का तेल बालों को मज़बूत बनाता है. बालों का झड़ना रोकता है. सफेद होने से भी बचाता है. हेयर ग्रोथ बढ़ाता है. इस तेल को उन्हें लगाना चाहिए जिनके बाल मानसून में अधिक टूटते हैं. साथ ही बालों को घना बनाने की ख्वाहिश रखते हैं.

कौन सा तेल है सबसे बेस्ट
आप ऊपर बताए सारे तेल लगा सकते हैं. सबके अपने-अपने फायदे होते हैं. किसी को बादाम का तेल सूट करता है, तो किसी के लिए भृंगराज तेल बेस्ट है. ये सब आपके बालों और स्कैल्प की जरूरत पर निर्भर करता है,लेकिन आमतौर पर बारिश के सीजन में भी नारियल तेल ही बालों के लिए सबसे बेहतर माना गया है, क्योंकि इसमें सारे फायदे मौजूद हैं और ये स्कैल्प में अंदर तक जाकर असर करता है.

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *