भारत बनाम इंग्लैंड 5वें टेस्ट का आज दूसरा दिन है. द ओवल में खेले जा रहे इस टेस्ट का पहला दिन बारिश से प्रभावित रहा. पहले दिन समय अवधि को बढ़ाने के बावजूद सिर्फ 64 ओवरों का खेल ही हो सका. करुण नायर महत्वपूर्ण अर्धशतक (52) लगाकर वाशिंगटन सुंदर (19) के साथ नाबाद हैं. भारत ने 6 विकेट खोकर 206 रन बना लिए हैं. जानिए आज दूसरे दिन लंदन का मौसम कैसा रहेगा, बारिश की संभावना किस समय कितने प्रतिशत है और इससे पिच पर किसको मदद मिलेगी.
भारतीय समयनुसार दूसरे दिन का खेल दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा, इस समय लंदन में 11 बजे रहे होंगे. इस समय बारिश की संभावना 15 प्रतिशत है, तापमान 19 डिग्री सेलियस रहेगा. पहले सेशन के बीच में यानी 12 बजे के करीब बारिश की संभावना 39 प्रतिशत तक है, यानी पहले सेशन में बारिश से कुछ ओवरों का खेल प्रभावित हो सकता है.
भारत बनाम इंग्लैंड 5वें टेस्ट के दूसरे दिन कैसा रहेगा मौसम
पहले सेशन में कुछ ओवरों का खेल प्रभावित हो सकता है लेकिन दूसरे और तीसरे सेशन में अधिक ओवरों का नुकसान भी हो सकता है. आखिरी दो सेशन में तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा, 2 बजे तक बारिश की संभावना कम है लेकिन 3 बजे के आस पास बारिश हो सकती है. तीसरे सेशन में बारिश की संभावना 50 प्रतिशत तक रहेगी.
द ओवल की पिच पर आज किसे मिलेगी मदद?
पहले दिन की तरह आज भी द ओवल पर गेंदबाजों को मदद मिलेगी. बारिश की संभावना है, बादल छाए रहेंगे, ऐसे में गेंद स्विंग होने की संभावना अधिक रहेगी. आउटफील्ड थोड़ा धीमा हो सकता है, जो बल्लेबाजों के सामने और ज्यादा चुनौती पेश करेगा. बेहतर उछाल के साथ गेंद सीम भी होने की संभावना है. भारत के 4 विकेट अभी बचे हुए हैं, आज पूरी संभावना है कि इंग्लैंड की पहली पारी भी शुरू हो जाएगी. दूसरे सेशन के अंत या तीसरे सेशन में इंग्लैंड की बल्लेबाजी शुरू हुई तो भारतीय गेंदबाज इसका फायदा उठा सकते हैं, ये समय गेंदबाजों के पक्ष में रहने की उम्मीद है.
भारत का पहला लक्ष्य पहली पारी में 280 या 300 तक का आंकड़ा छूने का होगा, इसके लिए वाशिंगटन सुंदर और करुण नायर को आज शुरुआत में संभलकर खेलना होगा. भारत को इस सीरीज को ड्रा पर खत्म करने के लिए ये टेस्ट जीतना जरुरी है.
Karun Nair turning setbacks into statements! 💪 #SonySportsNetwork #ENGvIND #NayaIndia #DhaakadIndia #TeamIndia #ExtraaaInnings | @Karun126 pic.twitter.com/sZjz1TdK0C
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) July 31, 2025
.