Insects in Rainy Season: बरसात की रिमझिम फुहारें जहां मौसम को खुशनुमा बना देती हैं, वहीं यह मौसम कुछ मेहमानों को भी साथ ले आता है, जैसे मच्छर, छिपकलियां, तिलचट्टे और उड़ने वाले कीट-पतंगे.जैसे ही शाम ढलती है और घरों की लाइटें जलती हैं, वैसे ही कीट-पतंगों का एक झुंड घर की ओर आकर्षित होने लगता है.
खिड़कियों, दरवाज़ों और यहां तक कि बाथरूम की जाली से भी यह अनचाहे मेहमान आपके घर में घुस जाते हैं. ये सिर्फ असहजता ही नहीं, कई बार यह कीट बीमारियों का कारण भी बन सकते हैं. जैसे डेंगू, मलेरिया, स्किन इंफेक्शन या एलर्जी.
ये भी पढ़े- सिर्फ फिजिकल होने से ही नहीं, इन गलतियों से भी हो जाता है HIV AIDS, संक्रमित व्यक्ति रखें इन चीजों का ध्यान
बारिश में कीट-पतंगों के घर में आने के मुख्य कारण
- नमी और गीले कोनों की मौजूदगी
- घर के आसपास पानी का जमा होना
- खुली खिड़कियां और बिना जाली वाले दरवाजे
- घर में रखी खराब हो रही सब्ज़ियां या गंदा कचरा
- इन उपायों से पाएं कीट-पतंगों से निजात
- खिड़की और दरवाजों पर मच्छरदानी या नेट लगाएं
- शाम होते ही खिड़कियां बंद करें या नेट का इस्तेमाल करें, ताकि उड़ने वाले कीट अंदर न आ सकें
नीम और कपूर का धुआं करें
नीम की पत्तियों या कपूर को जलाकर उसका धुआं फैलाएं। इसका तेज़ गंध कीटों को दूर रखता है
नमी वाली जगहों को रखें सूखा
बाथरूम, किचन और सिंक के पास पानी जमा न होने दें। नम स्थानों को रोज़ाना सुखाएं
एसेंशियल ऑयल का प्रयोग करें
लेमनग्रास, सिट्रॉनेला और यूकेलिप्टस ऑयल को पानी में मिलाकर स्प्रे करने से कीट दूर रहते हैं
खिड़की के पास पीले रंग की बल्ब लगाएं
सामान्य सफेद या नीली लाइट की जगह पीले बल्ब का प्रयोग करें, जिससे कीट आकर्षित नहीं होते
घर के आसपास सफाई बनाए रखें
गमलों में पानी जमा न होने दें, कूड़ेदान समय से साफ करें और बाथरूम की सफाई नियमित करें
बरसात का मौसम जितना खूबसूरत होता है, उतनी ही चुनौतियां भी लाता है. कीट-पतंगों का घर में प्रवेश न केवल परेशान करता है, बल्कि सेहत के लिए भी खतरा बन सकता है. ऐसे में जरूरी है कि हम समय रहते सतर्क हो जाएं और कुछ आसान घरेलू उपायों को अपनाकर अपने घर को इन अनचाहे मेहमानों से बचाएं.
ये भी पढ़ें: गैस की वजह से दर्द या हार्ट अटैक? समझें दोनों में अंतर, जो समझ नहीं पाते लोग
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Calculate The Age Through Age Calculator
.