साउथ अफ्रीका की SA20 टी-20 लीग में 13 भारतीय खिलाड़ियों ने कराया रजिस्ट्रेशन, 9 सितंबर को ऑक्शन

SA20 League: साउथ अफ्रीका की लोकप्रिय टी-20 लीग SA20 के चौथे सीजन में 13 भारतीय खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इसमें प्रमुख नाम हैं पीयूष चावला, सिद्धार्थ कौल और अंकित राजपूत. ये सभी खिलाड़ी 9 सितंबर को जोहान्सबर्ग में होने वाली नीलामी में हिस्सा लेंगे. इस सीजन में कुल 784 क्रिकेटर्स की लिस्ट तैयार की गई है.

BCCI के भारतीय खिलाड़ियों के लिए नियम 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के नियमों के मुताबिक, केवल वही भारतीय खिलाड़ी विदेशी लीग में खेल सकते हैं जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हो या भारत और आईपीएल में खेलने ले मना कर चुके हों.

बेस प्राइस और रेजर्व प्राइस

पीयूष चावला का बेस प्राइस 50 लाख रुपए (1,000,000 रैंड) है.

इमरान खान का बेस प्राइस 25 लाख रुपए (500,000 रैंड) है.

बाकी सभी भारतीय खिलाड़ियों का बेस प्राइस लगभग 10 लाख रुपए (200,000 रैंड) है.

लीग और फ्रेंचाइजियों की जानकारी

साउथ अफ्रीका की इस लीग में कुल 6 फ्रेंचाइजियां भाग लेने वाली है. जिनके नाम हैं,

1. MI केप टाउन

2. जोहांसबर्ग सुपर किंग्स

3. डरबन सुपर जायंट्स

4. सनराइजर्स ईस्टर्न केप

5. पार्ल रॉयल्स

6. प्रिटोरिया कैपिटल्स

लीग में इन सभी 6 फ्रेंचाइजियों के पास कुल 7.4 मिलियन अमेरिकी डॉलर का बजट है, जिसे वे 84 स्लॉट्स को भरने के लिए इस्तेमाल करेंगे.  SA20 ने चौथे सीजन से हर टीम को एक वाइल्डकार्ड खिलाड़ी चुनने के लिए भी कहा था, लेकिन वह खिलाड़ी विदेशी या साउथ अफ्रीकी ही हो सकता है. उन खिलाड़ियों की पैंमेंट कैप के बाहर रहेगी.

दिनेश कार्तिक का रिकॉर्ड

भारतीय के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक इस लीग में पहले हिस्सा ले चुके हैं. उन्होंने पिछले सीजन में पार्ल रॉयल्स की ओर से खेला था, उस समय वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सभी फॉर्मेट को अलविदा कह चुके थे और आईपीएल से भी अपना नाम वापस ले लिया था.

पाकिस्तानी और इंग्लिश खिलाड़ियों की भागीदारी

इस बार 40 पाकिस्तानी खिलाड़ी रजिस्टर हुए हैं, जिनमें आजम खान, इमाम-उल-हक, अबरार अहमद और सैम अयूब शामिल हैं.

150 से ज्यादा इंग्लैंड के खिलाड़ी भी रजिस्टर हुए हैं, जिनमें जेसन रॉय और एलेक्स हेल्स जैसे इंटरनेशनल खिलाड़ी शामिल हैं.

दक्षिण अफ्रीकी सितारे और युवा खिलाड़ी

नीलामी में कई बड़े दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी उपलब्ध रहेंगे, जैसे ऐडन मार्करम, लुंगी एनगिडी, वियान मुल्डर और केशव महाराज. इसके अलावा युवा खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस और क्वेना मफाका और टी-20 स्पेशलिस्ट क्विंटन डिकॉक, एनरिक नॉर्खिया, तबरेज शम्सी भी नीलामी के लिए तैयार हैं.

SA20 का खास महत्व

SA20 अपने पहले तीन सीजन में तेजी से फेमस हुआ है. दक्षिण अफ्रीका की इस लीग की तुलना अभ IPL से की जा रही है. लोग इसे अब मिनी IPL कहने लगे है. यहां का टीम स्ट्रक्चर और ऑक्शन सिस्टम IPL के समान है, जिससे यह लीग क्रिकेट प्रेमियों के बीच खासा चर्चित हो रही है.

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *