Satna Crime: महिला अपने घर की सीढ़ियों पर खड़ी थी। इसी दौरान सफेद रंग की स्कूटी पर सवार एक युवक उनके पास पहुंचा और पता पूछने का बहाना बनाया। बातचीत के दौरान युवक ने अचानक झपट्टा मारकर गले से सोने की चेन खींच ली। खींचतान में चेन का आधा हिस्सा महिला के हाथ में रह गया, जबकि आरोपी आधा हिस्सा लेकर फरार हो गया।
By Dheeraj Belwal
Publish Date: Mon, 11 Aug 2025 07:38:12 PM (IST)
Updated Date: Mon, 11 Aug 2025 07:38:12 PM (IST)
HighLights
- सतना में पता पूछने के बहाने महिला से छीनी चेन
- पीड़ित महिला अपने घर की सीढ़ियों पर खड़ी थी
- सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की तलाश जारी
नईदुनिया प्रतिनिधि, सतना। शहर के महदेवा रोड-धवारी क्षेत्र में रविवार शाम एक महिला से चेन स्नेचिंग की वारदात ने लोगों को दहला दिया। सफेद स्कूटी पर आया युवक पता पूछने का बहाना कर अचानक झपट्टा मारते हुए सोने की चेन का आधा हिस्सा छीनकर फरार हो गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसकी तलाश तेज कर दी है।
पता पूछने के बहाने झपटी चेन
इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महदेवा रोड-धवारी क्षेत्र में रविवार शाम एक महिला के साथ चेन स्नेचिंग की वारदात हुई। शाम करीब 7 बजे पूनम भवन के पीछे रहने वाली उमा पांडेय अपने घर की सीढ़ियों पर खड़ी थी। इसी दौरान सफेद रंग की स्कूटी पर सवार एक युवक उनके पास पहुंचा और पता पूछने का बहाना बनाया।
ये भी पढ़ें- पहले मर्डर फिर सुसाइड… कानपुर में दो लोगों के हत्यारे ने सतना में लगाई फांसी, छोड़ा नोट
बातचीत के दौरान युवक ने अचानक झपट्टा मारकर गले से सोने की चेन खींच ली। खींचतान में चेन का आधा हिस्सा महिला के हाथ में रह गया, जबकि आरोपी आधा हिस्सा लेकर फरार हो गया। शोर सुनकर मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे और कुछ ने बदमाश का पीछा भी किया, लेकिन वह हाथ नहीं आया।
पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी
सूचना पर सिटी कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को घटना का सीसीटीवी फुटेज भी मिला है, जिसके आधार पर आरोपी की पहचान और तलाश जारी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर दी गई है और जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।
.