Satna: लालपुर गांव में नाबालिग ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

जिले के नागौद थाना अंतर्गत पोड़ी चौकी क्षेत्र के लालपुर (नई बस्ती) गांव में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। मंगलवार देर शाम गांव के 15 वर्षीय बालक संजय कुशवाहा पिता शिवचरण कुशवाहा ने अज्ञात कारणों से अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

By ADITYA KUMAR

Publish Date: Fri, 04 Jul 2025 10:31:47 PM (IST)

Updated Date: Fri, 04 Jul 2025 10:31:47 PM (IST)

नाबालिग ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

नईदुनिया प्रतिनिधि, सतना। नागौद थाना व पोड़ी चौकी क्षेत्र के लालपुर (नई बस्ती) गांव में अज्ञात कारणों से देर शाम 15 वर्षीय बालक संजय कुशवाहा पिता शिवचरण कुशवाहा ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या की। सूचना पर मौके पर पोड़ी चौकी प्रभारी अनिल तिवारी पहुंचे। बताया गया कि लिखा-पढ़ी कर जांच की जा रही है। रात होने के चलते सुबह पोस्टमार्टम हेतु बॉडी को को नागौद भिजवाया जायेगा। इस घटना से गांव में शोक की लहर है।

जांच-पड़ताल कर पंचनामा कार्रवाई पूरी की

घटना की जानकारी मिलते ही पोड़ी चौकी प्रभारी अनिल तिवारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, परिजनों ने संजय को फांसी के फंदे पर लटका देखा, जिसके बाद तत्काल पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच-पड़ताल की और पंचनामा कार्रवाई पूरी की।

आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं

हालांकि, अभी तक आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और परिजनों से पूछताछ के आधार पर तथ्यों को खंगाला जा रहा है। रात अधिक हो जाने के कारण शव का पोस्टमार्टम तत्काल नहीं हो सका। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे सुरक्षित रखवा दिया है, जिसे बुधवार सुबह नागौद अस्पताल भेजा जाएगा, जहां पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंपा जाएगा।

पढ़ाई में होशियार था संजय

इधर ग्रामीणों में चर्चा है कि संजय पढ़ाई में होशियार था और वह किसी बात को लेकर पिछले कुछ दिनों से चुपचाप रहता था। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *