Last Updated:
Russia Earthquake: रूस के सेवेरो-कुरिल्स्क में 6.0 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे लोगों में अफरातफरी मच गई. हालांकि, कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. प्रशासन ने सतर्क रहने और समुद्र किनारे न जाने की सलाह दी है. लोगों में…और पढ़ें

बड़ा नुकसान नहीं
हालांकि, शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस भूकंप से किसी तरह के बड़े नुकसान या जनहानि की खबर नहीं मिली है, लेकिन डर का माहौल अब भी बना हुआ है. स्थानीय प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और समुद्र के किनारे जाने से बचने की सलाह दी है. यह इलाका भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील माना जाता है और पहले भी यहां कई बार तीव्र झटके महसूस किए जा चुके हैं.
भूकंप का केंद्र समुद्र के भीतर था, जिसकी गहराई लगभग 10 किलोमीटर बताई जा रही है. विशेषज्ञों के अनुसार, समुद्र के भीतर इस तरह के तेज झटकों से सुनामी का खतरा भी पैदा हो सकता है, हालांकि फिलहाल किसी सुनामी अलर्ट की घोषणा नहीं की गई है. रूस के सुदूर पूर्वी क्षेत्र में आए इस भूकंप ने एक बार फिर लोगों के बीच यह सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर बार-बार आ रही ये प्राकृतिक आपदाएं कब तक टाली जा सकती हैं.
टेक्टोनिक प्लेटों की हलचल
वैज्ञानिकों का मानना है कि इस क्षेत्र में लगातार टेक्टोनिक प्लेटों की हलचल के कारण भूकंप आना सामान्य है, लेकिन इसकी सटीक भविष्यवाणी करना अब भी चुनौती बना हुआ है. अभी तक राहत और बचाव दल सतर्क मोड में हैं और हालात पर करीबी नजर रख रहे हैं. लोगों को घरों के बाहर खुले स्थानों में रहने और आफ्टरशॉक्स के लिए तैयार रहने की सलाह दी गई है.
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें
.