रूस में फिर भीषण भूकंप, समंदर के नीचे डोली धरती, जान बचाने को भागे लोग

Last Updated:

Russia Earthquake: रूस के सेवेरो-कुरिल्स्क में 6.0 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे लोगों में अफरातफरी मच गई. हालांकि, कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. प्रशासन ने सतर्क रहने और समुद्र किनारे न जाने की सलाह दी है. लोगों में…और पढ़ें

रूस में फिर भीषण भूकंप, समंदर के नीचे डोली धरती, जान बचाने को भागे लोगभूकंप के झटके काफी तेज थे. (File Photo)
नई दिल्‍ली. रूस में एक बार फिर धरती हिली और लोगों के बीच अफरातफरी मच गई. यूनाइटेड स्‍टेट जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार शनिवार शाम 7 बजकर 34 मिनट पर रूस के सेवेरो-कुरिल्स्क से लगभग 267 किलोमीटर पूर्व-दक्षिण-पूर्व में 6.0 तीव्रता का भूकंप आया. करीब एक सप्‍ताह पहले 8.8 की तीव्रता के भूकंप के बाद इस क्षेत्र में फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर दर्ज यह झटका इतना तेज था कि आसपास के इलाकों में घरों की दीवारें और खिड़कियां तक हिलने लगीं. स्थानीय लोगों ने घबराकर अपने घरों से बाहर भागना शुरू कर दिया.

बड़ा नुकसान नहीं
हालांकि, शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस भूकंप से किसी तरह के बड़े नुकसान या जनहानि की खबर नहीं मिली है, लेकिन डर का माहौल अब भी बना हुआ है. स्थानीय प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और समुद्र के किनारे जाने से बचने की सलाह दी है. यह इलाका भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील माना जाता है और पहले भी यहां कई बार तीव्र झटके महसूस किए जा चुके हैं.

सुनामी का खतरा बढ़ा
भूकंप का केंद्र समुद्र के भीतर था, जिसकी गहराई लगभग 10 किलोमीटर बताई जा रही है. विशेषज्ञों के अनुसार, समुद्र के भीतर इस तरह के तेज झटकों से सुनामी का खतरा भी पैदा हो सकता है, हालांकि फिलहाल किसी सुनामी अलर्ट की घोषणा नहीं की गई है. रूस के सुदूर पूर्वी क्षेत्र में आए इस भूकंप ने एक बार फिर लोगों के बीच यह सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर बार-बार आ रही ये प्राकृतिक आपदाएं कब तक टाली जा सकती हैं.

टेक्टोनिक प्लेटों की हलचल
वैज्ञानिकों का मानना है कि इस क्षेत्र में लगातार टेक्टोनिक प्लेटों की हलचल के कारण भूकंप आना सामान्य है, लेकिन इसकी सटीक भविष्यवाणी करना अब भी चुनौती बना हुआ है. अभी तक राहत और बचाव दल सतर्क मोड में हैं और हालात पर करीबी नजर रख रहे हैं. लोगों को घरों के बाहर खुले स्थानों में रहने और आफ्टरशॉक्स के लिए तैयार रहने की सलाह दी गई है.

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें

homeworld

रूस में फिर भीषण भूकंप, समंदर के नीचे डोली धरती, जान बचाने को भागे लोग

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *