रतलाम कलेक्ट्रेट में नए आधार केंद्र की शुरुआत: 20 कॉलोनियों के हजारों लोगों को मिलेगा फायदा; भीड़ से मिलेगा छुटकारा – Ratlam News

नए आधार केंद्र का शुभारंभ करते कलेक्टर राजेश बाथम व एसपी अमित कुमार।

रतलाम में डाक विभाग ने न्यू कलेक्ट्रेट परिसर के तहसील कार्यालय में नया आधार कार्ड केंद्र शुरू किया है। गुरुवार को कलेक्टर राजेश बाथम, एसपी अमित कुमार और एडीएम डॉ. शालिनी श्रीवास्तव की उपस्थिति में कक्ष क्रमांक 3 में इस केंद्र का शुभारंभ किया गया।

.

यह केंद्र रविवार को छोड़कर प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक संचालित होगा। यहां नवजात से लेकर वरिष्ठ नागरिक तक आधार पंजीयन और अपडेशन करा सकेंगे। इस सुविधा से मिड टाउन, महू रोड, कृषि मंडी, प्रताप नगर, आफिसर्स कॉलोनी, विक्रम नगर सहित आसपास की लगभग 20 कॉलोनियों के हजारों निवासियों को लाभ मिलेगा।

आधार केंद्र के शुभारंभ पर मौजूद अधिकारीगण।

10वां आधार केंद्र

डाक विभाग का रतलाम जिले में यह दसवां आधार केंद्र है। इससे पहले शिवपुर में भी एक केंद्र शुरू किया गया था। डाकघर अधीक्षक राजेश कुमावत ने बताया कि निकट भविष्य में ग्रामीण क्षेत्रों में भी आधार केंद्रों का विस्तार किया जाएगा।

कार्यक्रम में डाकघर अधीक्षक राजेश कुमावत, सहायक अधीक्षक पीआर मीणा, उपसंभागीय निरीक्षक संतोष महते, पोस्टमास्टर कन्नु गहलोत और अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *