रायसेन में नपा कर्मचारियों ने 11 मवेशियों को पहुंचाया गोशाला: काऊ कैप्चर गाड़ी पकड़कर छोड़ा; भोपाल-सागर और सांची रोड सहित कई जगह की कार्रवाई – Raisen News

अधिकारी सुरेखा जाटव खुद अपनी टीम के साथ सड़कों पर उतरकर नेतृत्व कर रही हैं।

रायसेन जिला मुख्यालय पर नगर पालिका सड़कों से आवारा मवेशियों को हटाने का अभियान चला रहा है। इस अभियान के तहत मवेशियों को काऊ कैप्चर वाहन से गोशाला पहुंचाया जा रहा है।

.

नगर पालिका की मुख्य अधिकारी सुरेखा जाटव स्वयं अपनी टीम के साथ सड़कों पर उतरकर इस अभियान का नेतृत्व कर रही हैं। मंगलवार रात को भी सड़क पर मिले 11 मवेशियों को गोशाला में छोड़ा गया।

सुरक्षित तरीके से गोशाला पहुंचाया जा रहा बारिश के मौसम में सड़कों पर बैठे मवेशियों से अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं। इनमें वाहन चालक और पशु दोनों घायल हो जाते हैं। लोगों और पशुओं की सुरक्षा को देखते हुए नगर पालिका ने यह अभियान शुरू किया है। इस अभियान के अंतर्गत भोपाल रोड, सागर रोड और सांची रोड सहित बाजार क्षेत्र में सड़कों पर बैठने वाले आवारा मवेशियों को सुरक्षित तरीके से गोशाला में पहुंचाया जा रहा है।

मवेशियों को बाजार में खुला न छोड़ने की अपील नगर पालिका ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने मवेशियों को घरों में ही रखें और उन्हें बाजार में खुला न छोड़ें।

इस अभियान के तहत मवेशियों को काऊ कैप्चर वाहन से गोशाला पहुंचाया जा रहा है।

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *