जबलपुर के पाटन में किशोरी की हत्या: छेड़खानी से रोका तो कुल्हाड़ी से किया हमला,घर के पास छिपा था आरोपी;तलाश में जुटी पुलिस – Jabalpur News

जबलपुर से करीब 40 किलोमीटर दूर ग्राम सकरा में 22 वर्ष के एक युवक ने 17 वर्षीय किशोरी की हत्या कर दी। घटना मंगलवार सुबह तकरीबन 4 बजे की है। बताया जा रहा है कि जब किशोरी वॉशरूम के लिए घर के बाहर निकली तभी आरोपी ने उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। वारदा

.

किशोरी की चीख सुनकर उसके माता-पिता और बहन जब मौके पर पहुंचे तो वह खून से लथपथ पड़ी हुई थी। आनन-फानन में परिवार वाले इलाज के लिए किशोरी को पाटन स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

शादी का दबाव बना रहा था आरोपी

ग्राम सकरा की किशोरी पाटन के सरकारी स्कूल में 11वीं कक्षा की छात्रा थी। वहीं 22 वर्ष का आरोपी राकेश कुमार प्राइवेट जॉब करता था। जानकारी के मुताबिक राकेश अक्सर छात्र से छेड़खानी करता था और उस पर जबरन शादी के लिए दबाव बना रहा था। किशोरी ने कई बार राकेश से यह भी कहा था कि अगर वह उसे परेशान करना नहीं छोड़ता है तो वह पुलिस से शिकायत कर देगी।

जान से मारने की दी थी धमकी

दो दिन पहले किशोरी जब गांव से स्कूल जा रही थी उस दौरान राकेश ने रास्ते में उसे रोका और फिर से शादी का दबाव बनाया। किशोरी ने हर बार की तरह इस बार भी उससे बात करने से मना कर दिया और स्कूल चली गई। राकेश ने किशोरी को धमकी दी थी कि अगर उसने शादी नहीं की तो वह जान से खत्म कर देगा।

आरोपी और किशोरी के बीच हुआ था विवाद

घटना के बाद से ग्राम सकरा में शोक पसरा हुआ है। घटना की जानकारी लगते ही पाटन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका किशोरी के परिजनों की शिकायत पर राकेश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने शुरुआती जांच में पाया है कि छेड़खानी का विरोध करने पर किशोरी और राकेश के बीच कुछ दिनों पहले विवाद हुआ था। उसी का बदला लेने के लिए उसने इस वारदात को अंजाम दिया है। किशोरी के परिवार में उसकी छोटी बहन और माता-पिता है। पिता किसान हैं।

आरोपी की तलाश शुरू कर दी

एसडीओपी लोकेश डाबर ने बताया कि

घटना किशोरी के घर से बाहर निकलने पर हुई। राकेश घर के पास ही छिपकर बैठा था। अचानक ही उसने कुल्हाड़ी से दो से तीन वार किशोरी पर किए और फिर वहां से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

QuoteImage

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *