Last Updated:
High Pigmentation On Face: चेहरे की झाईयों को हटाने के लिए शहद का उपयोग करें. शहद-मुल्तानी मिट्टी, शहद-कच्चा दूध, शहद-केला, शहद-टमाटर और शहद-चंदन के मिश्रण से झाईयों को कम किया जा सकता है. विशेषज्ञ से सलाह लें.
हाइलाइट्स
- शहद-मुल्तानी मिट्टी से झाईयां हटाएं
- शहद-कच्चा दूध से चेहरे पर ग्लो लाएं
- शहद-केला मिश्रण से झाईयां कम करें
शहद-मुल्तानी: चेहरे से जिद्दी झाईयों को हटाने के लिए शहद और मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग करें. इसका प्रयोग करने के लिए सबसे पहले 1 कटोरी में 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें. पेस्ट तैयार करने के लिए आप इसमें गुलाबजल मिक्स कर लें. इसके बाद इसे अपने चेहरे पर लगाएं और करीब 10 मिनट के बाद अपने चेहरे को साफ करें. सप्ताह में 2 बार इसे लगाने से काफी लाभ मिल सकता है.
शहद-केला: शहद और केला स्किन की झाईयों को हटा सकता है. इसके लिए आधा केला लें, इसे अच्छे से मैश कर लें. अब इस मैश किए गए केले में थोड़ा सा शहद मिक्स कर लें. इस पैक को चेहरे पर लगाएं और 20 से 25 मिनट के बाद इसे साफ कर लें. इससे झाईयां धीरे-धीरे कम होंगी.
शहद-चंदन: शहद और चदन के मिश्रण के इस्तेमाल से भी झाईयों को हटाने में काफी हद तक मदद मिल सकती है. इसका प्रयोग करने के लिए 1 चम्मच शहद में थोड़ा सा चंदन पाउडर को मिक्स कर लें. अब इस लेप को चेहरे पर लगाएं और 10 से 15 मिनट के बाद चेहरे को क्लीन कर लें. इससे झाईयों की परेशानी को दूर करने में मदद मिल सकती है.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
.