बढ़ती उम्र में चेहरे पर ग्लो लाने के 5 शानदार उपाय, खत्म हो जाएंगी झाइयां! मात्र 3 बार यूज से दिखेगा फर्क

Last Updated:

High Pigmentation On Face: चेहरे की झाईयों को हटाने के लिए शहद का उपयोग करें. शहद-मुल्तानी मिट्टी, शहद-कच्चा दूध, शहद-केला, शहद-टमाटर और शहद-चंदन के मिश्रण से झाईयों को कम किया जा सकता है. विशेषज्ञ से सलाह लें.

बढ़ती उम्र में चेहरे पर ग्लो लाने के आसान उपाय. (Image- AI)

हाइलाइट्स

  • शहद-मुल्तानी मिट्टी से झाईयां हटाएं
  • शहद-कच्चा दूध से चेहरे पर ग्लो लाएं
  • शहद-केला मिश्रण से झाईयां कम करें
High Pigmentation On Face: बढ़ती उम्र के साथ चेहरे पर झाईयां आना सामान्य बात है. ऐसा होने से खूबसूरती पर मानों दाग सा लग जाता है. इन जिद्दी झाईयों को हटाने के लिए लोग कई महंगे प्रॉडक्ट यूज करते हैं. या फिर हजारों रुपये खर्च करके पार्लर जाते हैं. लेकिन, कई बार ये सभी चीजें बेअसर भी साबित हो सकती हैं. लेकिन, अगर आप सिंपल और सस्ती नुस्खा खोज रहे हैं तो कुछ चीजें अधिक कारगर साबित हो सकती हैं. इन चीजों को शहद के साथ मिलाकर चेहरे पर अप्लाई करना होगा. ऐसा करने से आपके चेहरे पर हमेशा ग्लो बना रह सकता है. दरअसल, शहद में स्किन सेल्स को रिपेयर करने का गुण होता है. इसमें अल्फा हाईड्रॉक्स एसिड और हाइड्रोजन पेरोक्साइड होता है, जो स्किन की झाईयों को हटा सकता है. आइए जानते हैं जिद्दी झाईयों में कैसे करें शहद का प्रयोग?

शहद-मुल्तानी: चेहरे से जिद्दी झाईयों को हटाने के लिए शहद और मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग करें. इसका प्रयोग करने के लिए सबसे पहले 1 कटोरी में 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें. पेस्ट तैयार करने के लिए आप इसमें गुलाबजल मिक्स कर लें. इसके बाद इसे अपने चेहरे पर लगाएं और करीब 10 मिनट के बाद अपने चेहरे को साफ करें. सप्ताह में 2 बार इसे लगाने से काफी लाभ मिल सकता है.

शहद-कच्चा दूध: शहद और कच्चे दूध का मिश्रण भी झाईयों को हटाने में काफी असरदार हो सकता है. इसका प्रयोग करने के लिए शहद और दूध को बराबर मात्रा में मिक्स करके चेहरे पर लगाएं और करीब 10 मिनट तक मसाज करें. इसके बाद हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धो लें. इससे झाईयों को हटाने में काफी हद तक मदद मिल सकती है.

शहद-केला: शहद और केला स्किन की झाईयों को हटा सकता है. इसके लिए आधा केला लें, इसे अच्छे से मैश कर लें. अब इस मैश किए गए केले में थोड़ा सा शहद मिक्स कर लें. इस पैक को चेहरे पर लगाएं और 20 से 25 मिनट के बाद इसे साफ कर लें. इससे झाईयां धीरे-धीरे कम होंगी.

शहद-टमाटर: टमाटर का रस स्किन के लिए काफी अच्छा माना जाता है. इससे जिद्दी झाईयों को हटाने में मदद मिल सकती है. इसके प्रयोग के लिए आप 1 चम्मच शहद में थोड़ा सा टमाटर का रस मिक्स कर लें. अब इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और करीब 10 मिनट के लिए स्किन को क्लीन कर लें.

शहद-चंदन: शहद और चदन के मिश्रण के इस्तेमाल से भी झाईयों को हटाने में काफी हद तक मदद मिल सकती है. इसका प्रयोग करने के लिए 1 चम्मच शहद में थोड़ा सा चंदन पाउडर को मिक्स कर लें. अब इस लेप को चेहरे पर लगाएं और 10 से 15 मिनट के बाद चेहरे को क्लीन कर लें. इससे झाईयों की परेशानी को दूर करने में मदद मिल सकती है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

homelifestyle

बढ़ती उम्र में चेहरे पर ग्लो लाने के 5 शानदार उपाय, खत्म हो जाएंगी झाइयां!

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *