शुक्रवार को सुबह से घने काले बादल छाए है और बारिश हो रही।
नर्मदापुरम में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। तवा डैम का जलस्तर बढ़कर 1159.20 फीट पहुंच गया है, हालांकि अभी तक गेट खोलने की कोई सूचना जारी नहीं की गई है।
.
बारना और बरगी डैम से पानी छोड़े जाने के कारण नर्मदा नदी का जलस्तर धीरे-धीरे बढ़ रहा है। सेठानी घाट पर सुबह 8 बजे जलस्तर 940 फीट दर्ज किया गया। इस वर्ष 1 जून से 25 जुलाई तक औसत 26.45 इंच बारिश दर्ज की गई है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 7.16 इंच अधिक है। पिछले साल इस दौरान 19.29 इंच बारिश हुई थी।
पचमढ़ी में दिनभर बादल बने रहने से मौसम सुहावना रहा।
मौसम वैज्ञानिक डॉ. पीके रैकवार के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र अगले 48 घंटों में ओडिशा से छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ेगा। उत्तरी बंगाल की खाड़ी से ट्रफ लाइन और उत्तर प्रदेश की ओर से उपरी हवाओं का चक्रवात बना हुआ है।
पचमढ़ी में दिनभर रहे बादल, सुहावना हुआ मौसम
इन परिस्थितियों के कारण अगले चार दिनों तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में अच्छी बारिश की संभावना है। पचमढ़ी में भी बारिश का दौर जारी है। गुरुवार को दिनभर बारिश हुई और बादल छाए रहने से मौसम सुहावना बना रहा। शुक्रवार को भी बारिश जारी है। नागद्वारी यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालु बारिश का आनंद ले रहे हैं।

.