सोमवार को गुना में 1.25 इंच से ज्यादा बारिश रिकार्ड की गई. वहीं, नर्मदापुरम में भी करीब 1 इंच बारिश, जबकि खरगोन में आधा इंच बारिश हुई. राजगढ़ और गुना कलेक्टर ने तेज बारिश के चलते स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है. नीमच में तेज बारिश के चलते नीमच-कोटा स्टेट हाईवे पूरी तरह से बंद हो गया है. वहीं, मंदसौर जिले के भानपुरा में स्थित बड़े महादेव का झरना तेज बारिश से फूट पड़ा. सीहोर के भेरूखा स्थित झरने में डूबे दोनों छात्रों के शव बरामद कर लिए गए हैं.
भोपाल में भी सोमवार सुबह से रुक-रुक कर तेज बारिश का दौर जारी रहा, जिससे शहर के निचले इलाकों में जल भराव की स्थिति देखी गई. इस दौरान भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 6 के बाहर स्थित मुख्य सड़क बारिश से जलमग्न हो गई. हमीदिया रोड से लेकर भोपाल टॉकीज तक हर जगह जलभराव की स्थिति देखी गई. बता दें, प्रदेश में अब तक औसत से करीब 54% अधिक बारिश हो चुकी है. इस दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश में 66% तो पश्चिमी मध्य प्रदेश में 44% बारिश हुई है.
शिवपुरी में बारिश का कहर! झंडी भादरा गांव में मकान ढहा, कार पानी में समाई
शिवपुरी जिले के कोलारस विधानसभा क्षेत्र के झंडी भादरा गांव में तेज बारिश ने भारी तबाही मचाई है. एक मकान गिर गया और एक कार पानी में डूब गई. ग्रामीणों के लिए हालात चिंताजनक हैं और संकट के बादल छाए हुए हैं. प्रशासन से राहत की उम्मीद की जा रही है.
सीहोर में 24 घंटे से लगातार बारिश, दर्जनों गांवों का संपर्क कटा
सीहोर में पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही हल्की बारिश के चलते प्राकृतिक जल स्रोत लबालब हो गए हैं. श्यामपुर तहसील के चरनाल गांव के रपटे पर पानी करीब 2 फीट ऊपर आ जाने से आसपास के एक दर्जन गांवों का संपर्क पूरी तरह से कट गया है. बारिश के चलते कई गांव टापू जैसे हालात में बदल गए हैं. स्थिति को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने की तैयारियों में जुटा है. राजस्व अधिकारी भी लगातार लबालब हुए जलस्रोतों का मुआयना कर हालात का जायजा ले रहे हैं. ग्रामीणों से भी सतर्क रहने की अपील की गई है.
Tawa Dam: नर्मदापुरम के तवा डैम का जलस्तर बढ़ा, 1 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा
नर्मदापुरम जिले के कैचमेंट एरिया में लगातार हो रही बारिश के चलते तवा बांध का जलस्तर बढ़कर 1159.80 फीट तक पहुंच गया है. पानी के लगातार बढ़ते फ्लो के कारण तवा डैम के 9 गेट 7-7 फीट तक खोल दिए गए हैं. डैम से करीब 100,224 क्यूसेक पानी तवा नदी में छोड़ा जा रहा है, जिससे नर्मदा और तवा नदी के किनारे बसे गांवों में बाढ़ का खतरा बढ़ सकता है. प्रशासन ने एहतियात के तौर पर ग्रामीणों को सतर्क रहने और नदी किनारे न जाने की सख्त हिदायत दी है. हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है.
Sehore School Closed: सीहोर में भारी बारिश, दो दिन के लिए सभी स्कूल बंद
सीहोर जिले में लगातार हो रही तेज बारिश के कारण कलेक्टर बालागुरु के. ने एहतियातन आज और कल दो दिन के लिए स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है. यह आदेश जिले में संचालित सभी प्ले स्कूल, आंगनवाड़ी, शासकीय, अशासकीय और सीबीएसई से संबद्ध विद्यालयों पर लागू होगा. प्रशासन ने भारी बारिश से उत्पन्न हालात को देखते हुए बच्चों की सुरक्षा के मद्देनज़र यह फैसला लिया है. जिले में बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव और नदियों-नालों में उफान की स्थिति बनी हुई है.
Jabalpur News: बारिश के कारण गिरी नाले की दीवार, 3 साल पहले बनी थी, खुली पोल
जबलपुर के लाला लाजपत राय वार्ड स्थित केशरी नगर में देर रात बारिश के दौरान बड़ा हादसा हो गया. नाले के किनारे बनी दीवार अचानक भरभराकर ढह गई, जिससे पास में खड़ी महेंद्र रजक की कार भी नाले में जा गिरी. गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. बताया जा रहा कि यह दीवार नगर निगम द्वारा करीब 3 साल पहले बनाई गई थी. हादसे के बाद स्थानीय लोगों में नाराजगी है और उन्होंने घटिया निर्माण कार्य को लेकर नगर निगम पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बारिश के चलते दीवार के गिरने से इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं लोग इस घटना को प्रशासन की लापरवाही बता रहे हैं.
Raisen News: रायसेन में बाढ़ से हालात बेकाबू, सड़क पर आ गई नदी, घरों में घुसा पानी
रायसेन में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सिलवानी इलाके में भी हालात बिगड़ते नजर आ रहे हैं. लगातार बारिश के कारण बिजली ऑफिस समेत कई निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. ग्राम साईखेड़ा में बेगम नदी के किनारे बसे घरों में पानी भर गया है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, सिलवानी के ग्राम ऊषापुर में खेतों से होकर नदी की तेज धार बह रही है, जिससे फसलों को नुकसान पहुंचने की आशंका है. पिछले कई घंटों से हो रही बारिश के चलते जिले की नदियां और नाले उफान पर हैं, जिससे हालात और बिगड़ सकते हैं. प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है.
Bhind News: सिंध और क्वारी नदियां खतरे के निशान से ऊपर, SDRF की टीम रेस्क्यू में जुटी
भिंड में लगातार हो रही बारिश के चलते सिंध और क्वारी नदियों का जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर पहुंच गया है. दोनों नदियां इस समय उफान पर हैं, जिससे जिले के कई गांवों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. बढ़ते जलस्तर को देखते हुए प्रशासन ने नदियों के किनारे बसे गांवों में मुनादी कराकर लोगों को सतर्क रहने की अपील की है. भिंड के बिलाव गांव में स्थित श्रीरामजानकी मंदिर भी अचानक जलस्तर बढ़ने से पानी से घिर गया. मंदिर में फंसे पुजारी रामशरण दास महाराज करीब 6 घंटे तक अंदर फंसे रहे. सूचना मिलने पर SDRF की टीम ने मौके पर पहुंचकर पुजारी को सुरक्षित बाहर निकाला और गांव पहुंचाया. वहीं, कुंवारी नदी के किनारे बसे एक दर्जन से ज्यादा गांवों का रास्ता भी पानी से कट जाने के कारण बंद हो गया है. प्रशासन हालात पर नजर रखे हुए है और लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील कर रहा है. जिले में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है, जिससे ग्रामीणों की चिंता बढ़ गई है.
बारिश के कारण आगर मालवा में आज भी स्कूल बंद
आगर मालवा में अत्यधिक वर्षा के चलते लगातार दूसरे दिन भी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है. कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह के आदेशानुसार, 29 जुलाई को कक्षा 12वीं तक के सभी विद्यार्थियों के लिए अवकाश रहेगा. भारी बारिश के कारण जनसुरक्षा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. प्रशासन ने अभिभावकों से भी अपील की कि बच्चे घर पर ही सुरक्षित रहें और अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें. जिले में बारिश का सिलसिला जारी रहने से सामान्य जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है.
MP: बारिश के कारण नहीं बढ़ पा रहा पारा
मध्य प्रदेश प्रदेश के अधिकतम तापमान वाले जिलों की बात करें तो ग्वालियर में 34.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. इसके अलावा श्योपुर में 32.8 डिग्री, खजुराहो (छतरपुर) में 32.2 डिग्री, दतिया में 31.1 डिग्री और शिवपुरी में 31 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान की बात करें तो पचमढ़ी (नर्मदापुरम) में पारा सबसे कम 16.6 डिग्री दर्ज किया गया. खंडवा में 18.4 डिग्री, खरगोन में 19.2 डिग्री, राजगढ़ में 20 डिग्री और नरसिंहपुर में 20.2 डिग्री रिकॉर्ड हुआ. वहीं, ग्वालियर का अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री दर्ज हुआ. जबलपुर का अधिकतम तापमान 26.3 डिग्री, उज्जैन का 26 डिग्री, भोपाल का 25.5 डिग्री और इंदौर का 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.
Bhopal: 48 घंटे से लगातार हो रही बारिश, बड़े तालाब का जलस्तर बढ़ा
भोपाल में पिछले 48 घंटे से लगातार बारिश हो रही है, जिसके चलते आज शहर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. लगातार हो रही बारिश से राजधानी के बड़े तालाब का जलस्तर 1660.40 फीट से बढ़कर 1660.65 फीट तक पहुंच गया है. इसी तरह कोलार डैम का लेवल 454.89 मीटर से बढ़कर 454.94 मीटर हो गया है. वहीं, कलियासोत डैम का जलस्तर भी 502.75 मीटर से बढ़कर 502.80 मीटर पर पहुंच गया है. मौसम विभाग ने आने वाले समय में भी बारिश जारी रहने की संभावना जताई है, जिससे जलस्तर और बढ़ सकता है.
MP: दो जिलों में बारिश का रेड अलर्ट, कुछ में येलो अलर्ट
मध्य प्रदेश मौसम विभाग ने मंगलवार को मंदसौर और नीमच में वज्रपात के साथ अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी है. वहीं, विदिशा, राजगढ़, शाजापुर, गुना, अशोकनगर और शिवपुरी में बिजली गिरने के साथ अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, खरगोन, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, आगर, ग्वालियर, दतिया, मुरैना, श्योपुरकलां, सिवनी, मंडला, बालाघाट, सागर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में गरज-चमक के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी है. भोपाल, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, भिंड, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पन्ना, दमोह, छतरपुर, मैहर और पांढुर्णा जैसे अन्य जिलों में हल्की बारिश का दौर देखा जा सकता है.
.