दतिया में गुरुवार को बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी, जिसके कारण जिले के कई इलाकों में बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी।
.
सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक
जानकारी के अनुसार, 33 केवी गोराघाट, बेहरूका और भदोना सब स्टेशनों से जुड़े सभी 11 केवी फीडरों वाले क्षेत्रों में गुरुवार सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। इसके अलावा बीकर आबादी-2, परासरी, सिलोरी, खोदन, लमकना, बड़ौनकला, बरगांय, बसई, बगेदरी, धीरपुरा, नयाखेड़ा और हतलई आबादी फीडरों से जुड़े क्षेत्रों में भी बिजली नहीं रहेगी।
सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक
वहीं गुलियापुरा पंप, सोनागिर मंदिर पंप और भांसड़ा पंप फीडर से जुड़े इलाकों में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। कंपनी ने बताया है कि जरूरत पड़ने पर बिजली कटौती के समय में बदलाव भी किया जा सकता है।