उज्जैन के पास महिदपुर में सोमवार को श्री धूर्जटेश्वर महादेव भगवान की शाही सवारी निकालने के दौरान जमकर हंगामा हुआ। यहां बीजेपी और कांग्रेस के समर्थक आपस में भिड़ गए। पुलिस दोनों को संभाल रही थी, तभी दोनों गुट एक-दूसरे पर लात-घूंसे चलाने लगे और देखते ह
.
हर साल की तरह इस साल भी उज्जैन से 50 किमी दूर महिदपुर में श्री धूर्जटेश्वर महादेव की शाही सवारी निकाली जा रही थी। इस दौरान महिदपुर से कांग्रेस विधायक दिनेश जैन बॉस के समर्थकों ने गांधी मार्ग स्थित जगदीश व्यायामशाला के सामने स्वागत मंच लगा रखा था।
करीब चार बजे सवारी के दौरान जब महिदपुर के पूर्व बीजेपी विधायक बहादुर सिंह चौहान के समर्थक मंच के सामने से निकले, तो दोनों पक्षों के समर्थक आपस में भिड़ गए। घटना के वीडियो वायरल हुए हैं, जिनमें दोनों गुटों को मारपीट करते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों और पुलिस बल ने रोकने की कोशिश की, लेकिन दोनों ओर से कुर्सियां फेंकी जाने लगीं। बीच-बचाव कर रहे एक पुलिसकर्मी को भी कुर्सी लग गई।
हालांकि यह पहला मौका नहीं है, जब दोनों के समर्थकों में मारपीट हुई हो। इससे पहले नवंबर 2024 में सांसद अनिल फिरोजिया के सामने दोनों पक्षों के समर्थक आपस में भिड़ गए थे, जिसमें पूर्व विधायक बहादुर सिंह चौहान के साथ मारपीट भी हुई थी।
महिदपुर से कांग्रेस के विधायक दिनेश जैन बॉस ने बताया कि मंच के सामने से निकल रहे बीजेपी के कार्यकर्ता भद्दे कमेंट्स कर रहे थे। इस बात से कहासुनी हुई और उनके बीच मारपीट हो गई। सभी बहादुर सिंह चौहान के कार्यकर्ता थे, हमने शिकायती आवेदन थाने में दिया है।
.