जबलपुर में किसानों को मिलेगा 10 बोरी यूरिया: कलेक्टर ने दिए आदेश,अभी तक दिया जा रहा था 5 बोरी – Jabalpur News

जबलपुर में किसानों को पांच के स्थान पर 10 बोरी यूरिया दिया जाएगा। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने यह आदेश जारी करते हुए तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए हैं। प्रशासन का कहना है कि जिले में खाद की कोई कमी नहीं है। इसलिए किसानों की उनकी जरूरत के हिसाब से खाद दिया

.

कृषि विभाग के उप संचालक डॉ. एसके निगम के अनुसार, डबल लॉक केंद्रों से किसानों को 10 बोरी यूरिया का वितरण शुक्रवार से शुरू कर दिया गया है। जिले में कृभको की रैक से 490 मीट्रिक टन यूरिया प्राप्त हुई है। डबल लॉक केंद्रों पर पहले से 207 मीट्रिक टन यूरिया मौजूद है। इसे मिलाकर 697 मीट्रिक टन हो गया है।

एक रैक यूरिया कल पहुंचेगा

कृषि विभाग ने बताया कि 23 अगस्त को ब्रह्मपुत्र फर्टिलाइजर्स की एक और यूरिया रैक जबलपुर पहुंचेगी। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में उर्वरक की कोई कमी नहीं है। यूरिया की नियमित आपूर्ति से किसानों को खेती में कोई परेशानी नहीं होगी। इस कदम से फसलों की पैदावार में भी वृद्धि की संभावना है।

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *