इंदौर की एक महिला ने अपने पति पर तीन तलाक और अनुबंध के तहत हलाला कराने के बाद भी साथ रखने का वादा पूरा नहीं करने का आरोप लगाते हुए सोमवार को एफआईआर दर्ज कराई है। मामला खजराना थाना क्षेत्र का है। आरोपी ने सामाजिक रीति-रिवाज से तीन तलाक की लिखा-पढ़ी करा
.
मारपीट कर पीड़िता का घर से निकाला
महिला ने बताया कि अक्टूबर 2024 में मारपीट करते हुए तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। इसकी लिखापढ़ी भी कराकर अपने पास रख ली। पीड़िता ने बताया कि वह अपने पति से अलग नहीं रहना चाहती थी। इसके लिए उसने परिवार के माध्यम से पति वसीम पठान से बात की तो उसने कहा कि उसके साथ रहने के लिए रिश्तेदार के साथ हलाला करना पड़ेगा। दिसंबर 2025 में वसीम के रिश्तेदार सईद पुत्र शहजाद के साथ 500 रुपए के स्टॉम्प पर हलाला के पेपर तैयार कराए।
फिर भी साथ नहीं रखा
महिला ने आरोप लगाया कि हलाला के बाद भी पति ने अपने साथ नहीं रखा। पीड़िता ने बताया कि तब से वह सईद के साथ ही रह रही है। पति को कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना। वसीम ने दो बच्चों को भी अपने पास रख लिया है। वहीं एक बेटा उसके साथ रह रहा है। परेशान होकर पीड़िता ने सोमवार को थाने में शिकायत की।
.