इंदौर के फार्म हाउस में 2 बच्चों की मौत: तैरने के लिए स्विमिंग पूल में उतरे थे, डूबने से गई जान – Indore News

मामला गांधी नगर थाना क्षेत्र का है।

इंदौर के गांधी नगर थाना क्षेत्र में स्थित एक फार्म हाउस के स्विमिंग पूल में 2 बच्चों की डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बच्चे फार्म हाउस के अंदर चले गए थे और वे तैरने के लिए स्विमिंग पूल में उतर गए। संभवत: तैरना नहीं आने के कारण वे स्विमिंग पू

.

गांधी नगर पुलिस के मुताबिक घटना जम्बुडी हप्सी रोड गांधी नगर स्थित गोवर्धन फॉर्म हाउस की है। फार्म हाउस में बने स्विमिंग पूल में डूबने से शिवम (7) पिता सुमला निवासी बंधाना बड़वानी, हाल पता समर्थ वाटिका कॉलोनी गांधी नगर और रवि (8) पिता सोहन वास्कले निवासी भिलवा रोड बछडीपुरा जिला बड़वानी, हाल पता समर्थ वाटिका कोलनी गांधी नगर की मौत हो गई।

चौकीदार ने डूबे देखे 2 बच्चे घटना की सूचना मिथुन चौहान ने थाने पर पहुंचकर दी। मिथुन ने पुलिस को बताया कि वह फार्म हाउस पर चौकीदारी का काम करता है। साथ ही समर्थ ड्रीम सिटी गांधी नगर में मजदूरी का काम करके वापस फार्म हाउस आया तो देखा कि स्विमिंग पूल में दो लड़के डूबे हुए हैं।

पास जाकर देखा तो दोनों पूरी तरह से पानी में डूबे हुए थे। दोनों को पानी के बाहर निकाला, लेकिन दोनों की मौत हो चुकी थी।

पुलिस कर रही मामले की जांच एडिशनल डीसीपी आलोक कुमार शर्मा ने बताया कि समर्थ कॉलोनी में अर्पित यादव का प्राइवेट फार्म हाउस है। यहां पर दो बच्चों जो स्लम एरिया के थे वे फॉर्म हाउस में चले गए थे। फॉर्म हाउस में स्विमिंग पूल बना था, जहां वे नहाने उतर गए।

संभवत: उन्हें तैरना नहीं आता है इस वजह से वे उसमें डूब गए। पुलिस को घटना की जानकारी मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पीएम के लिए अस्पताल भेजा गया है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम जांच शुरू कर दी है।

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *