इंदौर में नाबालिग छात्र ने सुसाइड किया: फ्री फायर गेम में पैसे हारने के बाद तनाव में था; परिजनों से डर के चलते उठाया कदम – Indore News

इंदौर के एमआईजी क्षेत्र स्थित अनुराग नगर में रहने वाले 13 वर्षीय छात्र अकलंक जैन ने गुरुवार रात सुसाइड कर लिया। शुरुआती जांच में सामने आया है कि वह ऑनलाइन गेम फ्री फायर खेलते हुए करीब 2800 रुपए हार गया था। उसे डर था कि परिजन इस बात पर नाराज होंगे, इस

.

पुलिस के अनुसार, अकलंक ने घर में फंदा लगाकर जान दी। सबसे पहले उसके दादा ने उसे फंदे पर लटका देखा और तुरंत परिजनों की मदद से उसे नीचे उतारकर डीएनएस अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी।

टीआई सीबी सिंह ने बताया कि अकलंक के पास बिना सिम वाला मोबाइल था, जो वाई-फाई से जुड़ा था। उसने गेमिंग आईडी से अपनी मां का डेबिट कार्ड लिंक कर रखा था, जिससे रुपए ट्रांजैक्ट हुए थे। हारने के बाद अकलंक ने मां अपूर्वा को यह जानकारी दी थी, उसे डर था परिजन इस बात को लेकर डांटेगे। इसके बाद उसने इस तरह का कदम उठा लिया।

अकलंक एक निजी स्कूल में कक्षा सातवीं का छात्र था। उसके पिता अंकेश जैन ऑटो पार्ट्स व्यापारी हैं, जिनकी छोटी ग्वालटोली और देवास नाके पर दुकान हैं। परिवार में उसका एक छोटा भाई भी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा गया है।

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *