प्राइवेट पार्ट के बाल कितने दिनों में करने चाहिए साफ? डॉक्टर से जानें प्यूबिक हेयर रिमूव करने का बेस्ट तरीका

Last Updated:

Pubic Hair Removal Tips: प्राइवेट पार्ट के बालों को बेहद सावधानी के साथ रिमूव करना चाहिए. डॉक्टर के अनुसार बाल हटाने के लिए वैक्सिंग, शेविंग या हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं. इन बालों को हर महीने सा…और पढ़ें

प्राइवेट पार्ट के बाल कितने दिनों में करने चाहिए साफ? डॉक्टर से जानेंप्राइवेट पार्ट के बालों को सावधानी से हटाना चाहिए.
Tips To Remove Pubic Hair: आजकल पर्सनल हाइजीन को लेकर लोग काफी जागरूक हो गए हैं. वे अपने शरीर की साफ-सफाई को लेकर एहतियात बरतते हैं और इसके लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स भी इस्तेमाल करते हैं. प्राइवेट पार्ट की साफ-सफाई हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी होती है. यहां के बाल शरीर को संक्रमण और कीटाणुओं से बचाते हैं, लेकिन अगर बाल बहुत ज्यादा हो जाएं या गंदगी जमा हो, तो खुजली और इंफेक्शन भी हो सकता है. इसलिए प्यूबिक हेयर की समय-समय पर सफाई करना जरूरी है. हालांकि इतना ही जरूरी यह भी है कि प्राइवेट पार्ट के बालों को किस तरह रिमूव किया जाए.

यूपी के कानपुर स्थित जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. युगल राजपूत ने News18 को बताया प्राइवेट पार्ट के बाल कब और कितने दिनों में साफ करना चाहिए, यह लोगों की पसंद पर निर्भर करता है. कई लोग हर सप्ताह प्यूबिक हेयर साफ कर देते हैं, तो कई लोग महीनों तक इन बालों को रिमूव नहीं करते हैं. इसके लिए कोई नियम या साइंस नहीं है. अगर आपको बालों से दिक्कत होती है, तो आप महीने में एक बार प्राइवेट पार्ट के हेयर हटा सकते हैं या ट्रिम भी कर सकते हैं. हर सप्ताह या सप्ताह में कई बार प्यूबिक हेयर हटाना सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है. इससे त्वचा में जलन, कट और इंफेक्शन हो सकता है. अपने शरीर की जरूरत हिसाब से तय करें कि प्यूबिक हेयर कब साफ करने हैं.

डॉक्टर के मुताबिक प्राइवेट पार्ट के बाल हटाने के लिए वैक्सिंग, शेविंग और हेयर रिमूवल क्रीम जैसे विकल्प होते हैं. वैक्सिंग से बाल जड़ से निकलते हैं और लंबे समय तक बाल नहीं उगते, लेकिन यह दर्दनाक प्रोसेस है. वैक्सिंग के बाद कई लोगों को इंटीमेट एरिया में कई तरह की समस्याएं भी हो सकती हैं. शेविंग की बात करें, तो यह ज्यादा सुरक्षित तरीका है. आप घर पर आसानी से शेविंग कर सकते हैं. हेयर रिमूवल क्रीम दर्द रहित तरीका है, लेकिन इसमें केमिकल्स होते हैं, जिससे स्किन से जुड़ी परेशानियां हो सकती हैं. इस क्रीम का यूज करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें.

हेल्थ एक्सपर्ट की मानें तो प्राइवेट पार्ट के बाल हटाना पूरी तरह से व्यक्तिगत पसंद और जरूरत पर निर्भर करता है. कुछ लोग इसे साफ-सफाई के लिए जरूरी समझते हैं, तो कुछ प्राकृतिक रूप में छोड़ना पसंद करते हैं. डॉक्टर कहते हैं कि बाल हटाना जरूरी नहीं है, लेकिन अगर बालों की वजह से जलन, दुर्गंध या त्वचा संबंधी समस्या हो रही हो तो बाल हटाना अच्छा विकल्प हो सकता है. हालांकि अगर आपको स्किन से कोई बीमारी या इंफेक्शन है, तो इस कंडीशन में प्यूबिक हेयर रिमूव करने से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

अमित उपाध्याय

अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें

अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

प्राइवेट पार्ट के बाल कितने दिनों में करने चाहिए साफ? डॉक्टर से जानें

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *