Last Updated:
Pubic Hair Removal Tips: प्राइवेट पार्ट के बालों को बेहद सावधानी के साथ रिमूव करना चाहिए. डॉक्टर के अनुसार बाल हटाने के लिए वैक्सिंग, शेविंग या हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं. इन बालों को हर महीने सा…और पढ़ें

यूपी के कानपुर स्थित जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. युगल राजपूत ने News18 को बताया प्राइवेट पार्ट के बाल कब और कितने दिनों में साफ करना चाहिए, यह लोगों की पसंद पर निर्भर करता है. कई लोग हर सप्ताह प्यूबिक हेयर साफ कर देते हैं, तो कई लोग महीनों तक इन बालों को रिमूव नहीं करते हैं. इसके लिए कोई नियम या साइंस नहीं है. अगर आपको बालों से दिक्कत होती है, तो आप महीने में एक बार प्राइवेट पार्ट के हेयर हटा सकते हैं या ट्रिम भी कर सकते हैं. हर सप्ताह या सप्ताह में कई बार प्यूबिक हेयर हटाना सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है. इससे त्वचा में जलन, कट और इंफेक्शन हो सकता है. अपने शरीर की जरूरत हिसाब से तय करें कि प्यूबिक हेयर कब साफ करने हैं.
हेल्थ एक्सपर्ट की मानें तो प्राइवेट पार्ट के बाल हटाना पूरी तरह से व्यक्तिगत पसंद और जरूरत पर निर्भर करता है. कुछ लोग इसे साफ-सफाई के लिए जरूरी समझते हैं, तो कुछ प्राकृतिक रूप में छोड़ना पसंद करते हैं. डॉक्टर कहते हैं कि बाल हटाना जरूरी नहीं है, लेकिन अगर बालों की वजह से जलन, दुर्गंध या त्वचा संबंधी समस्या हो रही हो तो बाल हटाना अच्छा विकल्प हो सकता है. हालांकि अगर आपको स्किन से कोई बीमारी या इंफेक्शन है, तो इस कंडीशन में प्यूबिक हेयर रिमूव करने से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें