ग्वालियर में नाबालिग छात्रा से होटल ले जाकर रेप: VIDEO बनाया, जान से मारने की धमकी दी; साथी ने ब्लैकमेल किया; आरोपी भिंड से गिरफ्तार – Gwalior News

ग्वालियर पुलिस ने नाबालिग छात्रा से रेप करने और उसके वीडियो शूट कर ब्लैकमेल करने वाले आरोपी राहुल सेन को भिंड से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी फिलहाल हिरासत में है और उससे पूछताछ जारी है।

.

गिरवाई थाना प्रभारी सुरेंद्र नाथ सिंह यादव ने बताया कि 9वीं कक्षा की छात्रा ने अपने परिजनों के साथ थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। छात्रा ने बताया कि उसकी दोस्ती आरोपी राहुल सेन से थी। 31 जुलाई को स्कूल जाते समय आरोपी ने उसे दोस्ती का झांसा देकर होटल ले जाकर उसके साथ गलत कार्य किए और धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो जान से मार देगा।

धमकी के कारण छात्रा चुप रही, लेकिन बाद में आरोपी का साथी संदीप (चंदोखर) आया और छात्रा को उसके फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा। डर के कारण छात्रा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी की तलाश की और भिंड में दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरवाई थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी का एक सहयोगी अभी फरार है और उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *