छिंदवाड़ा के गुरैया गांव में गुरुवार देर रात ग्रामीणों ने अवैध रेत परिवहन कर रहे तीन डंपरों को पकड़ा। वाहनों में से एक के पास मुरम की रॉयल्टी थी, लेकिन उसमें रेत भरी थी, जबकि अन्य दो के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले।
.
ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने MP28H3886, MH49BZ4140 और MP28H1882 नंबर के 3 डंपरों को रोका। दस्तावेज मांगने पर चालक भाग गए। स्थानीय निवासी संतोष साहू ने बताया कि रेत से भरे डंपर रात में गांव की नई सड़क से गुजरते हैं ताकि मुख्य मार्ग पर ट्रैफिक चेकिंग से बच सकें। वाहनों में से एक के पास मुरम की रॉयल्टी थी, लेकिन उसमें रेत भरी थी, जबकि अन्य दो के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले।
ग्रामीणों ने डंपर को रोका।
ग्रामीण बोले- पहले भी शिकायत की, कार्रवाई नहीं हुई
ग्रामीण सुनील ठाकरे ने बताया कि इस मामले में पहले भी तहसील और थाने में शिकायत की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पटवारी को भी सूचित किया गया, पर उन्होंने भी ध्यान नहीं दिया। अब जब ग्रामीणों ने वाहन रोके तो पुलिस उन्हें ही धमका रही है।
डंपर मालिक बोले- ग्रामीण वाहनों को रास्ता नहीं दे रहे
वहीं डंपर मालिक दीपक बेलवंशी का कहना है कि ग्रामीण उनके वाहनों को रास्ता नहीं देने दे रहे हैं, इसलिए गाड़ियां रोकी गई हैं।

आधी रात को ग्रामवासियों ने किया विरोध
ग्रामीण बोले- कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन करेंगे
ग्रामीणों का आरोप है कि अवैध रेत परिवहन के इस नेटवर्क में कई प्रभावशाली लोग शामिल हैं, जिस कारण कोई कार्रवाई नहीं होती। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
खनिज अधिकारी रविन्द्र परमार ने बताया-

कहना है कि मामले की जानकारी मिली है परिवहन करने वालों के दस्तावेज की जांच की जाएगी जिले मे खनिज टीम लगातार कार्यवाही कर रही है।