छिंदवाड़ा में ग्रामीणों ने पकड़े रेत से भरे तीन डंपर: एक में मुरम की रॉयल्टी, दो के दस्तावेज नहीं मिले; पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप – Chhindwara News

छिंदवाड़ा के गुरैया गांव में गुरुवार देर रात ग्रामीणों ने अवैध रेत परिवहन कर रहे तीन डंपरों को पकड़ा। वाहनों में से एक के पास मुरम की रॉयल्टी थी, लेकिन उसमें रेत भरी थी, जबकि अन्य दो के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले।

.

ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने MP28H3886, MH49BZ4140 और MP28H1882 नंबर के 3 डंपरों को रोका। दस्तावेज मांगने पर चालक भाग गए। स्थानीय निवासी संतोष साहू ने बताया कि रेत से भरे डंपर रात में गांव की नई सड़क से गुजरते हैं ताकि मुख्य मार्ग पर ट्रैफिक चेकिंग से बच सकें। वाहनों में से एक के पास मुरम की रॉयल्टी थी, लेकिन उसमें रेत भरी थी, जबकि अन्य दो के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले।

ग्रामीणों ने डंपर को रोका।

ग्रामीण बोले- पहले भी शिकायत की, कार्रवाई नहीं हुई

ग्रामीण सुनील ठाकरे ने बताया कि इस मामले में पहले भी तहसील और थाने में शिकायत की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पटवारी को भी सूचित किया गया, पर उन्होंने भी ध्यान नहीं दिया। अब जब ग्रामीणों ने वाहन रोके तो पुलिस उन्हें ही धमका रही है।

डंपर मालिक बोले- ग्रामीण वाहनों को रास्ता नहीं दे रहे

वहीं डंपर मालिक दीपक बेलवंशी का कहना है कि ग्रामीण उनके वाहनों को रास्ता नहीं देने दे रहे हैं, इसलिए गाड़ियां रोकी गई हैं।

आधी रात को ग्रामवासियों ने किया विरोध

आधी रात को ग्रामवासियों ने किया विरोध

ग्रामीण बोले- कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन करेंगे

ग्रामीणों का आरोप है कि अवैध रेत परिवहन के इस नेटवर्क में कई प्रभावशाली लोग शामिल हैं, जिस कारण कोई कार्रवाई नहीं होती। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

खनिज अधिकारी रविन्द्र परमार ने बताया-

QuoteImage

कहना है कि मामले की जानकारी मिली है परिवहन करने वालों के दस्तावेज की जांच की जाएगी जिले मे खनिज टीम लगातार कार्यवाही कर रही है।

QuoteImage

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *