रतलाम में प्रभारी मंत्री विजय शाह करेंगे ध्वजारोहण: पुलिस परेड ग्राउंड में मुख्य कार्यक्रम; अंगदान करने वालों के परिजनों का होगा सम्मान – Ratlam News

मंत्री डॉ. विजय शाह।

रतलाम जिला मुख्यालय पर 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम पुलिस परेड ग्राउंड में होगा। प्रदेश के केबिनट मंत्री और रतलाम जिला प्रभारी मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। कार्यक्रम मे

.

सुबह 9 बजे ध्वजारोहण होगा। ध्वजारोहण के साथ ही राष्ट्रगान होगा। मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया जाएगा। हर्ष फायर होगा, मार्च पास्ट होगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संदेश का लाइव प्रसारण होगा। मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री शाह द्वारा बधाई संदेश का वाचन किया जाएगा।

सम्मान एवं पुरस्कार वितरण

कार्यक्रम में पहली बार देहदान व अंगदान करने वालों के परिजनों को सम्मान किया जाएगा। साथ ही लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान भी होगा। स्कूली विद्यार्थी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे। पुरस्कार भी वितरण किए जाएंगे।

मथुरा जाएंगे प्रभारी मंत्री

प्रभारी मंत्री शाह दोपहर 2.30 बजे रतलाम से ट्रेन के द्वारा मथुरा जाएंगे।

डीआरएम करेंगे ध्वजारोहण

रतलाम रेल मंडल प्रबंधक कार्यालय (डीआरएम ऑफिस) में डीआरएम अश्वनी कुमार ध्वजारोहण करेंगे। सुबह 9.37 बजे डीआरएम का कार्यक्रम स्थल पर आगमन होगा। ध्वजारोहण कर रेलवे सुरक्षा बल परेड का निरीक्षण करेंगे। कार्यक्रम के अंत में डीआएरएम द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले 41 कर्मचारियों को पुरस्कृत करेंगे।

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *