तीस हजार का इनामी बदमाश को ले जाती हुई बरोही पुलिस
भिंड पुलिस ने मंगलवार को एक साल से फरार चल रहे 30 हजार इनामी बदमाश सतीश गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया। सतीश पर लूट, डकैती, हत्या का प्रयास, चोरी, अवैध वसूली और नकबजनी जैसे कुल 25 गंभीर मामले दर्ज हैं।
.
सतीश भिंड, दतिया, ग्वालियर और मुरैना जिलों में सक्रिय था। वह गोहद और आसपास के इलाकों में क्रशर मालिकों और ट्रैक्टर-ट्रॉली चालकों से टेरर टैक्स वसूलकर दहशत फैलाता था। उसकी गिरफ्तारी पर चंबल रेंज के आईजी ने 30 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।
कैसे हुई गिरफ्तारी एसपी डॉ. असित यादव के निर्देशन में बरोही थाना प्रभारी अतुल भदौरिया को सूचना मिली कि सतीश गुर्जर बंकेपुरा गांव के पास छिपा है। बरोही पुलिस और साइबर सेल की टीम ने इलाके की घेराबंदी कर ली।
पुलिस को देखते ही सतीश भागने लगा और एक मकान की दीवार कूद गया। इस दौरान वह घायल हो गया और पुलिस ने उसे पकड़ लिया। बाद में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सतीश पर बरोही में भी कई केस दर्ज थे सतीश पर पेट्रोल पंप डकैती और ट्रैक्टर चोरी जैसे कई मामले दर्ज हैं। उसके खिलाफ भिंड, ग्वालियर और शिवपुरी जिले के कई थानों में स्थायी वारंट भी जारी थे।
गिरफ्तारी में उमरी थाना प्रभारी शिव प्रताप सिंह राजावत, साइबर सेल प्रभारी वैभव तोमर, एएसआई बाबू जादौन और पुलिस टीम की अहम भूमिका रही।
.