सिंधी समाज ने कार्रवाई की मांग कर सौंपा ज्ञापन।
सागर के सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल पर सिंधी समाज को हिंदू धर्म से अलग बताने का आरोप लगा है। मंगलवार को पूज्य पंचायत सिंधी समाज ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर शिकायती आवेदन सौंपा है।
.
आवेदन में उन्होंने बताया कि सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल ने अपने स्कूल के एडमिशन फॉर्म (स्टूडेंट इन्फॉर्मेशन) के कॉलम क्रमांक-9 में धर्म-हिंदू, मुस्लिम, जैन, सिख, सिंधी, क्रिश्चियन…उल्लेख किया गया है।
उन्होंने बताया- जबकि, सिंधी समाज की जाति सिंधी है न की धर्म। हमारा धर्म हिंदू है। यह स्कूल द्वारा हमारे धर्म में फूट डालने की साजिश हो सकती है। जबकि शिक्षा विभाग के पोर्टल में सिंधी धर्म का कोई उल्लेख नहीं है। उन्होंने मामले में जांच कर स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई करने की मांग की है।
कार्रवाई नहीं होने पर दी आंदोलन करने की चेतावनी
सिंधी समाज के अध्यक्ष मोहनलाल सौम्या ने बताया कि हिंदू संगठनों से जानकारी मिली थी कि सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल के एडमिशन फॉर्म में सिंधी समाज को हिंदू धर्म से अलग बताया गया है। सूचना मिलने पर जानकारी निकाली तो पता चला कि शिक्षा विभाग के पोर्टल पर सिंधी धर्म संबंधी कोई बात नहीं लिखी है। स्कूल प्रबंधन ने ही यह गड़बड़ी की है।
इसे लेकर कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी को शिकायती आवेदन दिया है। जिसमें उक्त मामले की जांच कर स्कूल प्रबंधन पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई है। कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
.