2025 एशिया कप के शेड्यूल का एलान हो चुका है. एशियाई क्रिकेट का यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट यूएई के दुबई और आबु धाबी में खेला जाएगा. टीम इंडिया टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 10 सितंबर को खेलेगी. वहीं भारत का पाकिस्तान से मुकाबला 14 सितंबर को होगा. यहां जानिए 2025 एशिया कप में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है.
इस दिन एशिया कप के लिए रवाना होगी टीम इंडिया
2025 एशिया कप का आगाज 9 सितंबर से होगा. वहीं टूर्नामेंट का खिताबी मैच 28 सितंबर को खेला जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय स्क्वाड सितंबर महीने के पहले हफ्ते में यूएई के लिए रवाना होगा. टूर्नामेंट में टीम इंडिया को अपना पहला मैच 10 सितंबर को खेलना है. इसके बाद 14 सितंबर को टीम इंडिया पाकिस्तान से भिड़ेगी. 2025 एशिया कप में तीन बार भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हो सकता है, लेकिन ऐसा तब होगा, जब दोनों टीमें फाइनल खेलेंगी. भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मैच 14 सितंबर को लीग स्टेज में होगा और फिर दूसरा मुकाबला सुपर-4 में खेला जाएगा. यह मैच 21 सितंबर को होगा.
अभिषेक और सैमसन करेंगे ओपनिंग! इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन 2025 एशिया कप में ओपनिंग करते दिख सकते हैं. अभिषेक टी20 में दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज हैं. इसके बाद तीन नंबर पर तिलक वर्मा के खेलने की उम्मीद है. चार नंबर पर कप्तान सूर्यकुमार यादव का खेलना तय है. पांच नंबर पर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और छह नंबर पर रिंकू सिंह एक्शन में दिख सकते हैं.
तीन स्पिनर्स के साथ उतर सकता है भारत
यूएई की कंडीशंस को देखते हुए टीम इंडिया 2025 एशिया कप में 3 स्पिनर्स के साथ उतर सकती है. ऐसे में अक्षर पटेल सात नंबर पर खेल सकते हैं. अक्षर को उपकप्तान भी बनाया जा सकता है. इसके बाद रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती दो अन्य स्पिनर हो सकते हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि जसप्रीत बुमराह इस टूर्नामेंट से दूर रहेंगे. ऐसे में तेज गेंदबाजी हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह संभाल सकते हैं.
2025 एशिया कप में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल (उपकप्तान), वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह. इनका साथ देने के लिए हार्दिक पांड्या भी रहेंगे.
.