इंपैक्ट फीचर: एशियन पेंट्स का लेटेस्ट इनोवेशन; एप्कोलाइट ऑल प्रोटेक – ‘लोटस इफेक्ट टेक्नोलॉजी’ के साथ

31 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारतीय घरों में हमेशा चहल-पहल और लोगों की गतिविधियों से जीवंतता और सक्रियता बनी रहती है। बच्चे, त्योहार, पालतू जानवर और रोजमर्रा की हलचल से भरपूर इन घरों में दीवारों को दाग-धब्बों से सुरक्षित और खूबसूरत बनाए रखना एक बड़ी चुनौती है। ऐसे में इन घरों के लिए ऐसे इंटीरियर पेंट की जरूरत होती है जो न केवल सुंदर दिखते हों बल्कि लंबे समय के दौरान दाग-धब्बों का सामना करने में भी समर्थ हों।

भारतीय घरों की इस जरूरत को भला एशियन पेंट्स से बेहतर और कौन समझ सकता है? आखिर एशियन पेंट्स के पास ही तो है भारतीय घरों में समय के साथ शानदार बदलाव लाने का दशकों का अनुभव। इसी अनुभव के साथ एशियन पेंट जो कि पेंट और सजावट में देश का अग्रणी नाम है, अब अपना नवीनतम इनोवेशन लेकर आया है।

ये है लोटस इफ़ेक्ट टेक्नोलॉजी द्वारा संचालित एप्कोलाइट ऑल प्रोटेक पेंट। ये अत्याधुनिक तकनीक से बना प्रीमियम इंटीरियर पेंट न केवल आपके घर की दीवारों को दाग-धब्बों से बचाता है बल्कि आग की लपटों से भी उन्हें गंदा होने से बचाकर बेहतरीन सौंदर्य प्रदान करता है। इस पेंट की ये सभी खासियत आधुनिक भारतीय घरों और लाइफस्टाइल की जरूरत के मुताबिक डिजाइन की गई हैं।

https://www.youtube.com/watch?v=yljrbsl6VW0

अस्सी वर्षों से ज्यादा समय से भारतीय घरों को संवार रहा है एशियन पेंट्स

आठ दशक से भी ज्यादा समय से एशियन पेंट्स ने इंडस्ट्री में लगातार नए मानक स्थापित किए हैं। ये मानक केवल कलर्स में नहीं बल्कि टेक्नोलॉजी, सुंदरता और परफॉरमेंस भी स्थापित हैं। अल्टिमा प्रोटेक में लेमिनेशन प्रोटेक्शन के लिए ग्राफीन के इस्तेमाल से लेकर टेफ्लॉन-आधारित दाग प्रतिरोधक पेंट रॉयल की पेशकश तक, एशियन पेंट्स ने हर कैटेगरी में कुछ नया और अपने श्रेणी के सबसे पहले इनोवेशन प्रस्तुत किए हैं।

इन इनोवेशन ने पेंट के इस्तेमाल और उनकी क्षमता को नई परिभाषा दी है। एडवांस लोटस इफेक्ट टेक्नोलॉजी वाला एप्कोलाइट ऑल प्रोटेक इनोवेशन की इसी कड़ी में एक कदम आगे की पेशकश है। ये एक बार फिर पेंट और कोटिंग्स में गोल्ड स्टैंडर्ड के रूप में एशियन पेंट्स की मजबूत पोजीशन का बखान करता है।

कमल के पत्तों की तरह काम करती है लोटस इफेक्ट टेक्नोलॉजी

जिस तरह कमल के पत्तों में एक सेल्फ-क्लीनिंग टेक्नोलॉजी होती है और वे गंदगी और पानी की बूंदों को खुद पर ठहरने नहीं देते, उसी तरह लोटस इफेक्ट टेक्नोलॉजी दीवारों पर एक सुरक्षा कवच बनाती है। ये सुरक्षा कवच रोजमर्रा के दाग-धब्बों को दीवारों पर जमने नहीं देता। चाहे चाय-कॉफी के दाग हों या बच्चों द्वारा क्रेयॉन से की गई कलाकारी, इस नेक्स्ट-जेनरेशन फॉर्मुलेशन की वजह से दीवारों को साफ करने में कोई मेहनत नहीं लगती और दीवारें चमकदार बनी रहती हैं।

यही वजह है कि ये पेंट जीवंतता से भरपूर आजकल के भारतीय घरों के लिए एक आदर्श पेंटिंग समाधान है। यही नहीं ये पेंट फ्लेम रेजिस्टेंस गुण भी रखता है, यानी आग की लपटों से भी दीवारों पर दाग-धब्बे नहीं पड़ते। इसके अलावा इसमें मनमोहक खुशबू भी है। ये मैट और शाइन दोनों तरह की फिनिश में उपलब्ध है। इसके साथ 6 साल की परफॉरमेंस वारंटी भी मिलती है, जिसकी वजह से ये टिकाउपन और देखभाल के उच्चतम मानक प्रदान करता है।

समय के साथ घरों में हो रहे बदलाव को समझता है एशियन पेंट्स

एशियन पेंट्स लिमिटेड के एमडी और सीईओ अमित सिंगले कहते हैं, ‘एशियन पेंट्स में, हम इस बात को समझने में पर्याप्त समय देते हैं कि घर कैसे विकसित हो रहे हैं। यही वजह है कि हमारे इनोवेशन आज के उपभोक्ताओं की वास्तविक जरूरतों के हिसाब से बनाए गए हैं। भारतीय घर उत्सवों, बच्चों, पालतू जानवरों और रोजमर्रा की गतिविधियों से गुलजार रहते हैं और इसकी छाप दीवारों पर अक्सर नजर आ जाती है।

एप्कोलाइट ऑल प्रोटेक और इसकी लोटस इफेक्ट टेक्नोलॉजी के साथ, हमने एक ऐसा समाधान बनाया है जो इस वास्तविकता का सामना करने में सक्षम है। ये अपनी कैटेगरी में सबसे बेहतरीन दाग हटाने की क्षमता की बदौलत दीवारों को साफ रखने का तनाव दूर करता है। ये ज्यादा स्मार्ट और ज्यादा आसान जिंदगी की दिशा में एक कदम है, जहां घर रोजमर्रा के कामकाज और दाग-धब्बों का सामना करते हुए भी खूबसूरत बने रहते हैं।’

ब्रांड एम्बेसेडर विराट कोहली ने एड फिल्म में दिखाई एप्कोलाइट ऑल प्रोटेक की ताकत

एप्कोलाइट ऑल प्रोटेक की लॉन्च के मौके पर एक नई एड फिल्म भी जारी की गई है। इस एड फिल्म में ब्रांड एम्बेसेडर विराट कोहली हैं, जो आकर्षण और ऊर्जा के साथ प्रोडक्ट के वादे को जीवंत करते हैं। इस एड फिल्म में एक चहल-पहल भरी आधुनिक सेटिंग दिखाई गई है, जहां कोहली के खूबसूरती से डिजाइन किए गए घर को एक शरारती बच्चे द्वारा जूस, मिल्कशेक और अन्य चीजों के साथ परखा जाता है।

हर स्थिति में, एप्कोलाइट ऑल प्रोटेक पेंट गंदगी को आसानी से झेल लेता है और दागो-धब्बों को जमने से पहले ही रोक देता है।

इस लॉन्च के साथ, एशियन पेंट्स ने एक बार फिर सुपर-प्रीमियम इंटीरियर पेंट श्रेणी में एक नया मानक स्थापित किया है, जो दर्शाता है कि जब पेंट और सजावट की बात आती है, तो ये ब्रांड न केवल इंडस्ट्री का सक्रिय हिस्सा है बल्कि इसके भविष्य को नया आकार दे रहा है।

इस लिंक पर ब्रांड एंबेसडर विराट कोहली के साथ नई एड फिल्म देखें:

https://www.youtube.com/watch?v=yljrbsl6VW0

एशियन पेंट्स के बारे में:

1942 में अपनी स्थापना के बाद से, एशियन पेंट्स ने भारत की सबसे बड़ी और एशिया की दूसरी सबसे बड़ी पेंट कंपनी बनने के लिए एक लंबा सफर तय किया है। इसका कंसॉलिडेटेड टर्नओवर ₹ 33,797 करोड़ है। एशियन पेंट्स लगातार घर-दफ्तर और अन्य स्थानों को बेहतर बनाने, रंगों और डिजाइन की सीमाओं से परे जाकर नई सीमाएं गढ़ने, ग्राहकों के जीवन में सकारात्मक प्रभाव पैदा करने का काम कर रहा है।

दुनियाभर के 14 देशों में इसकी 26 पेंट मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी हैं, जो 60 से ज्यादा देशों के उपभोक्ताओं को सेवा प्रदान करती हैं। एशियन पेंट्स हमेशा से पेंट इंडस्ट्री में लीडर रहा है। ये भारत में कलर आइडियाज, ब्यूटीफुल होम्स पेंटिंग सर्विस, कलर नेक्स्ट और एशियन पेंट्स ब्यूटीफुल होम्स स्टोर्स जैसी नई अवधारणाओं को पेश करता है।

एशियन पेंट्स में डेकोरेटिव और इंडस्ट्रियल उपयोग के लिए पेंट और कोटिंग्स की एक विशाल रेंज का निर्माण होता है और विशेष पेंटिंग और इंटीरियर डिजाइन सर्विस भी प्रदान की जाती हैं। डेकोरेटिव बिजनेस पोर्टफोलियो में वॉटरप्रूफिंग के लिए स्मार्टकेयर रेंज, लकड़ी की फिनिश के लिए वुडटेक प्रोडक्ट और सभी सतहों के लिए एड्हेसिव प्रोडक्ट भी शामिल हैं।

एशियन पेंट्स होम डेकोर प्रोडक्ट की एक विस्तृत श्रृंखला भी प्रदान करता है और भारत में इंटीग्रेटेड डेकोर क्षेत्र में अग्रणी कम्पनियों में से एक है। ये मॉड्यूलर किचन और वार्डरोब, बाथ फिटिंग और सैनिटरीवेयर, डेकोरेटिव लाइटिंग, यूपीवीसी विंडोज और दरवाजे, वॉल कवरिंग, फर्नीचर, फर्निशिंग, गलीचे आदि की विस्तृत रेंज प्रदान करता है।

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *