ठंड में फट रहे हैं होंठ, तो इन चीजों से घर पर बनाएं नेचुरल लिप बाम

Last Updated:

Rishikesh News: सर्दियों में होंठों को फटने से बचाने का सबसे आसान और सुरक्षित तरीका है घर पर नेचुरल लिप बाम बनाना. यह न केवल सस्ता है बल्कि आपकी त्वचा के लिए पूरी तरह हेल्दी भी है. रोजाना इसके इस्तेमाल से आपके होंठ खूबसूरत और नरम बने रहेंगे.

सर्दियों के मौसम में ठंडी हवाएं हमारी त्वचा के साथ-साथ होंठों की नमी भी छीन लेती हैं. इस वजह से होंठ फटने लगते हैं और दर्द के साथ खून भी निकल आता है. वैसे तो बाजार में कई लिप बाम मिलते हैं, लेकिन उनमें केमिकल्स होने के कारण वे लंबे समय तक असर नहीं दिखाते. ऐसे में घर पर बना नेचुरल लिप बाम आपकी मदद कर सकता है.

natural lip balm

घर पर लिप बाम बनाना न केवल आसान है, बल्कि पूरी तरह सुरक्षित भी है. इसमें इस्तेमाल होने वाली चीजें जैसे नारियल तेल, शीया बटर, बीवैक्स और बादाम तेल पूरी तरह नेचुरल होती हैं. ये सामग्री आपके होंठों को अंदर से नमी देती हैं और उन्हें मुलायम बनाए रखती हैं. सबसे खास बात यह है कि इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता.

natural lip balm

नेचुरल लिप बाम बनाने के लिए सबसे पहले एक चम्मच बीवैक्स को धीमी आंच पर पिघलाएं. इसमें आधा चम्मच नारियल तेल और आधा चम्मच शीया बटर डालें. जब ये तीनों अच्छे से मिक्स हो जाएं तो गैस बंद कर दें और थोड़ा ठंडा होने दें. इसके बाद इसमें कुछ बूंदें विटामिन ई ऑयल की मिलाएं.

natural lip balm

अगर आप चाहें तो इसमें अपनी पसंद का एसेंशियल ऑयल जैसे लैवेंडर या रोज ऑयल डाल सकते हैं. ये न केवल खुशबू देंगे बल्कि होंठों को और भी सॉफ्ट बनाएंगे. अब इस मिक्सचर को किसी छोटे डिब्बे या खाली लिप बाम कंटेनर में डाल दें और फ्रिज में 15-20 मिनट के लिए रख दें.

natural lip balm

तैयार होने के बाद आपका नेचुरल लिप बाम इस्तेमाल के लिए पूरी तरह तैयार है. इसे आप रोज सुबह और रात सोने से पहले लगाएं. कुछ ही दिनों में आपके होंठ मुलायम, गुलाबी और चमकदार दिखने लगेंगे. सर्दियों में यह लिप बाम आपको पूरे दिन मॉइस्चराइज रखेगा.

natural lip balm

नेचुरल लिप बाम का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें कोई प्रिजर्वेटिव या केमिकल नहीं होता. बाजार के लिप बाम में मौजूद आर्टिफिशियल खुशबू और कलर कई बार एलर्जी का कारण बन सकते हैं. लेकिन घर पर बना यह बाम हर स्किन टाइप के लिए परफेक्ट होता है.

natural lip balm

अगर आपके होंठ बहुत ज्यादा फटते हैं, तो आप इसमें थोड़ा सा शहद भी मिला सकती हैं. शहद में नैचुरल ह्यूमेक्टेंट गुण होते हैं जो होंठों की नमी को लॉक कर देते हैं. इससे होंठों का रूखापन खत्म होता है और धीरे-धीरे उनमें नेचुरल पिंकनेस लौट आती है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

ठंड में फट रहे हैं होंठ, तो इन चीजों से घर पर बनाएं नेचुरल लिप बाम

.

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *