बच्चों की हाइट बढ़ानी है तो भूल जाएं हॉर्लिक्स और बॉर्नविटा…ये 4 सस्ती चीजें बना देगी कद लंबा

Last Updated:

Tips To Increase Height Of Children : अगर आपका कद शाहरुख खान या सचिन तेंदुलकर की तरह कम है लेकिन बच्चों की लंबाई अधिक चाहते हैं तो हॉर्लिक्स और बॉर्नविटा जैसे महंगे ड्रिंक छोड़ दें. अपनी डाइट में ये खास लेकिन स…और पढ़ें

मिर्जापुर : आजकल कई माता-पिता अपने बच्चों की हाइट को लेकर चिंतित रहते हैं. एक्सपर्ट के अनुसार अगर उम्र के हिसाब से बच्चे की लंबाई नहीं बढ़ रही, तो इसके पीछे कई वजहें हो सकती हैं जैसे गलत खानपान, कम पोषण, शारीरिक गतिविधि की कमी या जेनेटिक कारण. अच्छी बात यह है कि कुछ आसान आदतें अपनाकर बच्चों की ग्रोथ में तेजी लाई जा सकती है. अगर काफी प्रयासों के बाद भी हाइट नहीं बढ़ रही है, तो घर पर मौजूद कुछ खास आहार को उनके खान-पान में शामिल करें. इससे बच्चों का विकास तेजी से होगा और उनकी लंबाई भी बढ़ेगी. अक्सर लोग बच्चों की कम हाइट को जनरेटिक सिम्टम्स मानते हैं, लेकिन ऐसा नहीं होता. संतुलित मात्रा में पोषक तत्वों के सेवन से बच्चों की लंबाई तेजी से बढ़ती है और इसके लिए हॉर्लिक्स और बॉर्नविटा की भी जरूरत नहीं पड़ती.

मंडलीय अस्पताल में तैनात डाइटीशियन डॉ. ज्योति सिंह ने लोकल 18 को बताया कि शाहरुख खान या सचिन तेंदुलकर की लंबाई कम है, लेकिन उनके बच्चों की लंबाई ज्यादा है. इसके पीछे जनरेटिक सिम्टम्स नहीं बल्कि पोषक तत्वों का कमाल है. कई बार लोग बच्चों की लंबाई बढ़ाने के लिए एनर्जी ड्रिंक या बूस्टर का प्रयोग करते हैं, लेकिन आप घर पर ही मौजूद सामानों से बूस्टर तैयार कर सकते हैं. इसमें मुख्य भूमिका डाइट की होती है. अगर बच्चों को बचपन से कैल्शियम या प्रोटीन युक्त आहार मिलता है, तो यह उनकी हाइट को तेजी से बढ़ती है.

साधारण बनाम पिंक सॉल्ट, सेहत का असली हीरो कौन? सच जानकर बदल जाएगा आपका रुझान

बच्चों की रुचि के अनुसार करें बदलाव
डॉ. ज्योति सिंह ने बताया कि बच्चों को कैल्शियम के लिए दूध पिलाया जाता है, जिसमें कैल्शियम की मात्रा अधिक होती है. लेकिन दूध से ज्यादा रामदाना का लड्डू या खीर भी खा सकते हैं. तिल के लड्डू भी बहुत फायदेमंद होते हैं. यह बच्चों के पोषक तत्वों को बढ़ाने में मदद करते हैं. अगर तिल के लड्डू नहीं बना पा रहे हैं तो इसका पाउडर बनाकर दूध के साथ ले सकते हैं. इससे शरीर का विकास तेजी से होता है. अक्सर घरों में हम बच्चों को वही खाना देते हैं जो हम खुद खाते हैं, जो उन्हें पसंद नहीं आता. इसलिए बच्चों के खान-पान में बदलाव करें और अलग-अलग चीजें शामिल करें, यह बहुत कारगर होता है.

प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट का स्रोत
डॉ. ज्योति सिंह ने बताया कि सोयाबीन भी बच्चों के लिए बहुत फायदेमंद है. इसमें भरपूर मात्रा में प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट मिलता है. इसे अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं, चाहे सब्जी हो या चाप. बच्चों को एक ही तरह का खाना हर दिन न दें. बदल-बदलकर खाना देंगे तो वे इसे पसंद करेंगे और उनका विकास भी तेजी से होगा.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

बच्चों की हाइट बढ़ानी है तो भूल जाएं हॉर्लिक्स और बॉर्नविटा, ये 4 सस्ती चीजें.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *