कोरियन जैसी ग्‍लास स्किन चाहिए तो महंगे सीरम नहीं, घर पर रखी 2 चीजों से बनाएं पावरफुल सॉल्‍यूशन, झाइयां भी होंगी गायब

Korean Skincare At Home Naturally: हर कोई चाहता है कि उसकी स्किन पर नैचुरल ग्लो हो और चेहरा बिल्कुल स्मूद व ग्लासी दिखे. कोरियन ब्यूटी ट्रेंड्स में ‘ग्लास स्किन’ सबसे पॉपुलर है, लेकिन इसके लिए महंगे सीरम और इंटरनेशनल ब्रांड्स की स्किनकेयर प्रोडक्ट्स पर पैसा खर्च करना हर किसी के लिए आसान नहीं. अच्छी बात यह है कि यह ग्लो आप घर पर मौजूद दो आसान चीजों से भी पा सकते हैं. यह घरेलू सॉल्यूशन न सिर्फ चेहरे की ड्रायनेस और डलनेस दूर करता है, बल्कि जिद्दी झाइयों को भी हल्का करने में मदद करता है. नियमित इस्तेमाल से स्किन स्मूद, हाइड्रेटेड और बिल्कुल ग्लासी लुक वाली बनेगी.

ग्लास स्किन क्या है?
ग्लास स्किन का मतलब है ऐसी त्वचा जो बिल्कुल साफ, स्मूद, पोरलेस और हाइड्रेटेड दिखे. चेहरे पर इतना नेचुरल ग्लो हो कि वह शीशे की तरह चमकदार लगे. इसके लिए सही हाइड्रेशन, डेड सेल्स की सफाई और स्किन की डीप नॉरिशमेंट जरूरी है.

घर पर बनाएं पावरफुल सॉल्यूशन-

सामग्री-
एलोवेरा जेल
गुलाबजल (रोज़ वॉटर)

बनाने की विधि- एक कटोरी में दो चम्‍मच एलोवेरा जेल और दो चम्‍मच गुलाब जल को बराबर मात्रा में मिलाएं. इसे तब तक मिक्‍स करें जबतक कि एक हल्का जेल जैसा मिक्सचर तैयार न हो जाए. आपका बिल्‍कुल नेचुरल और पावरफुल सॉल्‍यूशन तैयार है. इसे आप दिन में दो बार चेहरे पर लगाएं – सुबह चेहरा धोने के बाद और रात को सोने से पहले.

फायदे-
एलोवेरा जेल
स्किन को डीप हाइड्रेट करता है, जिससे ड्रायनेस और डलनेस दूर होती है. यह नेचुरल मॉइस्चराइजर की तरह काम करता है और स्किन को कूलिंग इफेक्ट देता है.

गुलाबजल नैचुरल टोनर है, जो स्किन को पोरलेस लुक देता है और झाइयों व दाग-धब्बों को हल्का करने में मदद करता है. यह स्किन को बैलेंस्ड और फ्रेश रखता है.

कितने दिनों में दिखेगा असर?
अगर आप इस घरेलू सॉल्यूशन का नियमित इस्तेमाल करें तो 10-15 दिनों में चेहरे पर फर्क साफ नजर आने लगेगा. स्किन ज्यादा ब्राइट, स्मूद और ग्लोइंग लगेगी. झाइयां और हल्के दाग भी धीरे-धीरे कम होने लगेंगे.

क्यों अपनाएं यह तरीका?
यह सॉल्यूशन पूरी तरह नैचुरल है, इसमें कोई कैमिकल नहीं है और यह बेहद किफायती है. जहां महंगे सीरम और प्रोडक्ट्स हजारों रुपये तक खर्च करवा देते हैं, वहीं यह उपाय घर पर ही आसानी से बनकर तैयार हो जाता है. अगर आप भी कोरियन ग्लास स्किन पाना चाहते हैं तो महंगे प्रोडक्ट्स पर पैसे खर्च करने से पहले इस घरेलू नुस्खे को जरूर ट्राई करें.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

.

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *