Fridge Cleaning Mistakes To Avoid: फ्रिज घर का सबसे जरूरी अप्लायंस है, लेकिन इसकी सफाई करते वक्त लोग कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जिससे न सिर्फ बदबू और बैक्टीरिया बढ़ते हैं बल्कि रिपेयर का खर्च भी बढ़ सकता है. कई बार जल्दबाजी में लोग बिजली चालू रखकर सफाई करते हैं या गलत क्लीनर का इस्तेमाल कर लेते हैं, जिससे अंदर की कोटिंग खराब हो जाती है. रेफ्रिजरेटर की नियमित सफाई जरूरी है, लेकिन सही तरीके से. जानिए, फ्रिज को क्लीन करते समय किन 5 गलतियों से बचना चाहिए और क्या है इसे साफ करने का आसान और सुरक्षित तरीका, जिससे आपका फ्रिज सालों तक नए जैसा काम करे.
फ्रिज साफ करते वक्त न करें ये गलतियां-
1.फ्रिज चालू हालत में साफ करना
कई लोग जल्दीबाजी में फ्रिज को बंद किए बिना ही साफ करना शुरू कर देते हैं. ऐसा करने से शॉक लगने का खतरा बढ़ जाता है. सफाई शुरू करने से पहले हमेशा फ्रिज का प्लग निकाल दें और अंदर का तापमान नॉर्मल होने दें. इससे मोटर और कंप्रेसर पर भी असर नहीं पड़ता.
2.तेज़ केमिकल या हार्श क्लीनर का इस्तेमाल
फ्रिज के अंदरूनी हिस्से को साफ करने के लिए कभी भी ब्लीच, एसिड या स्ट्रॉन्ग डिटर्जेंट का इस्तेमाल न करें. इससे फ्रिज की कोटिंग खराब हो सकती है और बदबू लंबे समय तक रह सकती है. इसके बजाय गुनगुने पानी में थोड़ा बेकिंग सोडा या सिरका मिलाकर साफ करें. यह नेचुरल और सेफ तरीका है.
3.शेल्फ और ड्रॉअर को ठंडे से गर्म पानी में डालना
जब फ्रिज से कांच की ट्रे या प्लास्टिक के बॉक्स निकालें, तो तुरंत उन्हें गर्म पानी में न डालें. अचानक तापमान में बदलाव से ये फट या क्रैक हो सकते हैं. पहले इन्हें कमरे के तापमान पर आने दें, फिर धोएं.
4.वॉटर ड्रेनेज और सील की सफाई भूल जाना
अक्सर लोग सिर्फ अंदर की ट्रे और बॉक्स ही साफ करते हैं, लेकिन रबर की सील और ड्रेनेज पाइप की सफाई भूल जाते हैं. यही जगह बैक्टीरिया और फफूंदी के सबसे बड़े ठिकाने बनते हैं. एक पुराना टूथब्रश लेकर हल्के सिरके में डुबोकर इन हिस्सों को साफ करें.
5.फ्रिज को तुरंत बंद कर चालू कर देना
सफाई के बाद फ्रिज को चालू करने से पहले कम से कम 20–30 मिनट तक दरवाज़ा खुला छोड़ें ताकि नमी और बदबू बाहर निकल जाए. बहुत से लोग सफाई के तुरंत बाद फ्रिज चालू कर देते हैं, जिससे कंप्रेसर पर लोड बढ़ता है और उसकी कूलिंग एफिशिएंसी कम हो जाती है.
एक्सपर्ट टिप:
हर 15 दिन में एक बार फ्रिज की हल्की सफाई ज़रूर करें और महीने में एक बार डीप क्लीनिंग करें. अंदर रखे सामान को साफ कपड़े से पोंछें और पुराने या एक्सपायर प्रोडक्ट्स निकाल दें. इससे फ्रिज की एनर्जी एफिशिएंसी बनी रहती है और फूड ज़्यादा समय तक फ्रेश रहता है.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
.