अगर आपके पास है ये स्किल, तो लाखों में होगी कमाई! बस शुरुआत में लगेंगे सिर्फ 40 हज़ार रू.

Last Updated:

Online Business Idea: अगर आपके पास फिटनेस सिखाने का गुर है, तो ये बिज़नेस आइडिया आपकी चांदी करवा सकता है. बस, आपको करना होगा थोड़ा खर्च और समझ लीजिए आप हो जाएंगे खुद के बिजनेस के मालिक…जानें कैसे?

देहरादून (Virtual Fitness Coaching kaise Shuru kren): कुछ बिजनेस ऐसे हैं जो घर बैठे भी हो सकते है. आपको इसके लिए किसी खास किराए की दुकान या बड़े इन्वेस्ट्मेंट की ज़रूरत नहीं है. आजकल फिटनेस सिर्फ जिम तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी इसके जबरदस्त अवसर मौजूद हैं. घर बैठे फिटनेस कोचिंग अब सिर्फ एक शौक नहीं, बल्कि एक प्रोफेशनल बिज़नेस बन चुका है. अगर आपके पास फिटनेस की सही स्किल है, लोगों को गाइड करने का जुनून है और थोड़ा-सा डिजिटल टेक्नोलॉजी का ज्ञान है, तो आप इस बिज़नेस से अच्छी कमाई कर सकते हैं. आजकल लोग जिम जाने से ज्यादा घर बैठे ऑनलाइन ट्रेनिंग को चुन रहे हैं क्योंकि इसमें टाइम और सुविधा दोनों मिलती है.

वर्चुअल फिटनेस कोचिंग क्या है?
वर्चुअल फिटनेस कोचिंग (Virtual Fitness Coaching) एक ऐसा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जहां फिटनेस ट्रेनर वीडियो कॉल, रिकॉर्डेड वर्कआउट, डाइट चार्ट और चैट सपोर्ट के जरिए लोगों को गाइड करते हैं. इसमें ग्राहक को जिम जाने की जरूरत नहीं होती. चाहे वह वजन कम करना चाहता हो, मसल्स बढ़ाना चाहता हो या सिर्फ हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाना चाहता हो, सब कुछ ऑनलाइन ही मुमकिन है.

कैसे करें शुरुआत?
इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले अपनी (How to Earn from Fitness) काबलियत तय करें. जैसे वेट लॉस, बॉडी बिल्डिंग, पोस्ट-प्रेग्नेंसी फिटनेस या जनरल फिटनेस. अगर आपके पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से फिटनेस या न्यूट्रिशन का सर्टिफिकेशन है, तो ग्राहक का भरोसा और बढ़ जाता है. शुरुआत में आप सिर्फ एक स्मार्टफोन, रिंग लाइट और ट्राइपॉड से क्लासेज लेना शुरू कर सकते हैं. धीरे-धीरे वेबसाइट बनवाएं, सोशल मीडिया पेज एक्टिव रखें और पेमेंट गेटवे सेट करें. ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए मासिक या स्पेशल पैकेज ऑफर करें और फ्री ट्रायल क्लास का ऑप्शन दें.

इस बिजनेस के शुरुआत में आएगा इतना खर्चा 
एक्सपर्ट आयुषी भट्ट ने बताया कि इस बिज़नेस को शुरू करने की लागत बहुत ज्यादा नहीं है. स्टार्टर सेटअप 40-60 हज़ार रु. में हो जाएगा, इसमें मोबाइल कैमरा, माइक, लाइट, ट्राइपॉड और बेसिक वेबसाइट का खर्च (kam Painso Wale Business) शामिल है. इसके अलावा, अगर आप प्रो सेटअप (1-3 लाख रु.) में कर सकते हैं. अगर आप प्रोफेशनल स्टूडियो बनवाना चाहते हैं, एडवांस कैमरा और मार्केटिंग पर ज्यादा खर्च करना चाहते हैं, तो बजट बढ़ सकता है. इस बिजनेस में आप कई तरह से कमाई कर सकते हैं. जैसे- सब्सक्रिप्शन मॉडल, पर्सनल ट्रेनिंग, ग्रुप सेशन, डिजिटल प्रोडक्ट्स, रेफरल. आमतौर पर बड़े बिजनेस में भी इस तरह के ऑफर किए जाते हैं.
यह भी पढ़ें: महिलाओं के लिए परफेक्ट! सिर्फ 30 हजार में शुरू करें ये शानदार बिजनेस, हर महीने कमाएं तगड़ा प्रॉफिट

किन बातों का रखें ध्यान
इन व्यवसायों में सबसे ख़ास बात होती है, क्वालिटी कंटेंट की. आपकी वीडियो अच्छी हो, आवाज साफ हो और ट्रेनिंग प्रैक्टिकल हो. हर ग्राहक की जरूरत अलग होती है, इसलिए उनके हिसाब से पर्सनलाइज्ड प्लान बनाएं. लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव रहें और ग्राहकों से फीडबैक लेते रहें.  साथ ही, मेडिकल कंडीशन वाले ग्राहकों के लिए डॉक्टर की सलाह जरूर सुझाएं. अगर आप फिटनेस के शौकीन हैं और लोगों को गाइड करने में मजा आता है, तो वर्चुअल फिटनेस कोचिंग बिज़नेस आपके लिए गोल्डन ऑपर्च्युनिटी है. सिर्फ 40 हज़ार रु. से भी इसकी शुरुआत की जा सकती है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homebusiness

अगर आपके पास है ये स्किल, तो लाखों में होगी कमाई! बस शुरुआत में लगेंगे सिर्फ 40 हज़ार रू.

.

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *