जी हां, धराली, उत्तराखंड में गंगोत्री धाम जाने वाले यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण पड़ाव है. यह हर्षिल और गंगोत्री के बीच स्थित एक सुंदर गांव है, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है. धराली की खूबसूरत वादियां आपको दीवाना बना सकती हैं. तो चलिए इस बार उस खूबसूरत, शांत और कम भीड़भाड़ वाली जगह धराली में, जहां प्रकृति अपने असली रूप में मिलती है. यहां कई ऐसे इलाके हैं जहां आपको जाने पर एक नयापन सा लगेगा. तो आइए जानते हैं इस गांव के बारे में-
समुद्र तल से करीब 8 हजार से भी अधिक फीट की ऊंचाई पर मौजूद धराली उत्तरकाशी जिले की सबसे खूबसूरत और अद्भुत जगहों में से एक है. इस गांव को पूरे उत्तराखंड का छिपा हुआ हसीन और अद्भुत खजाना माना जाता है. बर्फ से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घास के मैदान, देवदार और अल्पाइन के बड़े-बड़े पेड़ और झील-झरने धरली गांव की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं. इस गांव का शांत और शुद्ध वातावरण भी हर किसी को मोहित कर सकता है. बर्फबारी में यहां जाना आसान नहीं होता है.
पर्यटकों के लिए खास क्यों धराली गांव?
उत्तराखंड में कहां है धराली गांव?
हर्षिल वैली: धराली गांव से करीब 6 किमी की दूरी पर स्थित हर्षिल, उत्तराखंड की सबसे खूबसूरत और मनमोहक वैली में से एक है. हर्षिल घाटी उत्तराखंड का मुकुट मानी जाती है. बर्फ से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घास के मैदान और झील-झरने इस वैली की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं.
गंगोत्री: उत्तराखंड के चार धाम स्थलों में शामिल गंगोत्री, धरली गांव के आसपास में घूमने के लिए एक प्रमुख स्थल है. यहां गंगोत्री का दर्शन करने के बाद हिमालय की खूबसूरती को निहार सकते हैं. गंगोत्री को एक्सप्लोर करने के बाद कुछ ही दूरी पर स्थित गंगनानी जैसी खूबसूरत जगह को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं.
.