Reason of Tiredness: सुबह उठते ही अगर ऐसा लगता है कि शरीर में जान नहीं है, ऑफिस में बार-बार जम्हाई आती है और शाम तक हर काम बोझ लगने लगता है तो समझ लीजिए कि ये सिर्फ नींद की कमी नहीं, बल्कि आपकी कुछ आदतें हैं जो आपकी एनर्जी को कम रही हैं.
कई लोग दिनभर थकावट का कारण उम्र या काम का दबाव मान लेते हैं, लेकिन असल वजह खतरनाक आदतें होती हैं, जिन्हें हम रोजमर्रा में नजरअंदाज करते हैं. डॉ. शालिनी सिंह बताती हैं कि, अगर समय रहते इन आदतों को ना बदला जाए, तो यह केवल थकान तक सीमित नहीं रहता, बल्कि गंभीर शारीरिक और मानसिक समस्याओं की जड़ बन सकती है.
ये भी पढ़ें- रात को सोने से पहले स्क्रीन का करते हैं इस्तेमाल, इन बीमारियों का बना रहता है खतरा
नींद का अनियमित समय
अगर आपकी नींद का कोई तय समय नहीं है या आप रोज देर से सोकर सुबह जल्दी उठते हैं, तो आपका शरीर पूरी तरह से रीकवर नहीं हो पाता. कम नींद न केवल थकान बल्कि चिड़चिड़ापन और कमजोरी का कारण बनती है.
सुबह का नाश्ता स्किप करना
बहुत से लोग जल्दी में नाश्ता छोड़ देते हैं, जिससे शरीर को जरूरी ऊर्जा नहीं मिलती और दिनभर थकावट महसूस होती है.
पानी कम पीना
पानी की कमी शरीर में डिहाइड्रेशन का कारण बनती है, जिससे थकावट, सिरदर्द और कमजोरी महसूस होती है. दिनभर में कम से कम 8-10 ग्लास पानी जरूर पिएं. अगर ठंड है, तो गुनगुना पानी पिएं.
बहुत अधिक स्क्रीन टाइम
मोबाइल, लैपटॉप और टीवी का अधिक इस्तेमाल आंखों और दिमाग पर तनाव डालता है, जिससे एनर्जी लेवल गिरता है.हर 30 मिनट बाद स्क्रीन से ब्रेक लें, आंखों को आराम दें और कुछ देर वॉक करें.
शारीरिक गतिविधि की कमी
अगर आप सारा दिन बैठे रहते हैं और कोई फिजिकल एक्टिविटी नहीं करते, तो मांसपेशियां कमजोर हो जाती हैं और शरीर में कमजोरी महसूस होती है.
नकारात्मक सोच और तनाव
अगर आप हर वक्त चिंतित रहते हैं या नेगेटिव सोचते हैं, तो मानसिक थकान भी शारीरिक थकान में बदल जाती है.
थकान केवल कमजोरी का संकेत नहीं है, बल्कि यह शरीर की चेतावनी है कि आप कुछ गलत कर रहे हैं. अगर आप भी हर दिन खुद को थका हुआ महसूस करते हैं, तो समय रहते अपनी आदतों की समीक्षा करें और उनमें बदलाव लाएं। वरना यही छोटी-छोटी लापरवाही आगे चलकर गंभीर बीमारियों का कारण बन सकती हैं.
ये भी पढ़ें: गैस की वजह से दर्द या हार्ट अटैक? समझें दोनों में अंतर, जो समझ नहीं पाते लोग
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Calculate The Age Through Age Calculator
.