स्कूटी से गिरे तो लगे हैं 10 टांके, ईशान किशन नहीं ले पाएंगे ऋषभ पंत की जगह; अब हो गया साफ

ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के पहले दिन चोटिल हो गए थे. पंत के पैर में गेंद लग गई थी. बाद में पता चला कि उनके पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया है. इसके बाद न्यूज एजेंसी पीटीआई ने बताया कि पंत 6 हफ्तों के लिए मैदान से बाहर रहेंगे. वहीं उनकी जगह टीम में ईशान किशन को शामिल किया जा सकता है. लेकिन अब टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक ईशान भारतीय टीम में शामिल नहीं हो सकते हैं, क्योंकि वो खुद चोटिल हैं. स्कूटी से गिरने के बाद उन्हें बाएं पैर में 10 टांके लगे हैं.

ईशान को स्कूटी से गिरने पर लगी चोट

टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से कहा है कि ईशान स्कूटी से गिर गए, जिसकी वजह से उन्हें 10 टांके लगे. हालांकि टांके अब हटा दिए गए हैं. लेकिन अभी भी ईशान के बाएं एंकल में प्लास्टर लगा हुआ है. सूत्र ने कहा, “ईशान को एंकल में चोट लगी है और स्कूटी से गिरने के बाद उनके बाएं पैर में 10 टांके लगे हैं. सेलेक्टर्स ने ईशान से संपर्क किया, लेकिन सिर्फ गुरुवार को. उसके टांके हटा दिए गए हैं और इस समय उसके बाएं एंकल पर एक प्लास्टर है.”

पंत की जगह लेगा ये खिलाड़ी

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक 29 साल के नारायण जगदीशन को सीरीज के पांचवें और आखिरी मैच के लिए टीम में पंत की जगह शामिल किया जाएगा. जगदीशन का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार फॉर्म रहा है. जगदीशन ने लगभग 48 की औसत से 3373 रन बनाए हैं, जिसमें 10 शतक और 14 अर्धशतक शामिल है.

लंगड़ाते हुए पंत ने जड़ा अर्धशतक

पंत दूसरे दिन इंग्लैंड के खिलाफ लंगड़ाते हुए मैदान पर उतरे. पहले दिन पंत 37 रन पर रिटायर्ड हर्ट हो गए थे. इसके बाद दूसरे दिन पंत ने चोटिल होने के बाद अच्छी पारी खेली. पंत ने शानदार अर्धशतक लगाया. पंत ने कुल 54 रन बनाए. पंत भले ही बल्लेबाजी करने आए. लेकिन वो कीपिंग नहीं करने आए. उनकी जगह ध्रुव जुरेल कीपिंग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-

चोट के लिए खुद जिम्मेदार, इंग्लैंड के दिग्गज ने ऋषभ पंत की ‘बहादुरी’ की कर डाली आलोचना; कहा- बेवकूफी…

 

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *